प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (नवंबर 14, 2020) को राजस्थान के जैसलमेर स्थित लोंगेवाला (Longewala) में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दीवाली मनाई। जवानों के साथ दीवाली मनाने की परंपरा को कायम रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी जैसलमेर बॉर्डर पहुँच गए हैं। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवने और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना भी हैं।
पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, “मैं आज आपके बीच प्रत्येक भारतवासी की शुभकामनाएँ लेकर आया हूँ। आपके लिए प्यार लेकर आया हूँ, आशीष लेकर आया हूँ। मैं आज उन वीर माताओं-बहनों और बच्चों को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ, उनके त्याग को नमन करता हूँ, जिनके अपने सरहद पर हैं।”
इस दौरान पीएम ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान हैं। विस्तारवाद, एक तरह से मानसिक विकृति है और अठ्ठारहवीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है। इस सोच के खिलाफ भी भारत प्रखर आवाज बन रहा है।
#WATCH: Whenever history on the excellence of soldiers will be written and read, the Battle of Longewala will be remembered: PM Narendra Modi in Jaisalmer, #Rajasthan pic.twitter.com/d6KSUw7bzZ
— ANI (@ANI) November 14, 2020
पीएम ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “आज दुनिया ये जान रही है, समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है। भारत का ये रुतबा, ये कद आपकी शक्ति और आपके पराक्रम के ही कारण है। आपने देश को सुरक्षित किया हुआ है इसीलिए आज भारत वैश्विक मंचों पर प्रखरता से अपनी बात रखता है।”
130 Crore Indians are standing with you. Every Indian is proud of the strength and valour of our soldiers. They are proud of your invincibility. No power in the world can stop our brave soldiers from guarding the borders of our country: PM Modi pic.twitter.com/Xkgmv4nDq7
— ANI (@ANI) November 14, 2020
उन्होंने कहा, “आपके शौर्य को नमन करते हुए आज भारत के 130 करोड़ देशवासी आपके साथ मजबूती से खड़े हैं। आज हर भारतवासी को अपने सैनिकों की ताकत और शौर्य पर गर्व है। उन्हें आपकी अजेयता पर, आपकी अपराजेयता पर गर्व है।”
देशवासियों को दी शुभकामनाएँ
प्रधानमंत्री ने दीपावली के शुभ अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएँ भी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएँ। यह त्योहार लोगों की जिंदगी में खुशहाली लाए और सभी स्वस्थ व समृद्ध रहें।”
शुक्रवार (नवंबर 13, 2020) को ही प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा था, “इस दीपावली हम सभी एक दीया उन सैनिकों के सम्मान में जलाएँ जो निडर होकर देश की रक्षा करते हैं। सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए उनके प्रति शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती। हम सीमाओं पर डटे सैनिकों के परिवार वालों के प्रति भी कृतज्ञ हैं।”
This Diwali, let us also light a Diya as a #Salute2Soldiers who fearlessly protect our nation. Words can’t do justice to the sense of gratitude we have for our soldiers for their exemplary courage. We are also grateful to the families of those on the borders. pic.twitter.com/UAKqPLvKR8
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2020
उन्होंने कहा, “हमें अपने उन जांबाज सैनिकों को भी याद रखना है, जो इन त्योहारों पर भी सीमाओं पर डटे हैं। भारत माता की सेवा और सुरक्षा कर रहे हैं। हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार मनाने हैं। हमें घर में एक दीया भारत माता के इन वीर बेटे-बेटियों के सम्मान में भी जलाना है। मैं अपने वीर जवानों से भी कहना चाहता हूँ कि भले ही आप सीमा पर हैं, लेकिन पूरा देश आपके साथ है, आपके लिए कामना कर रहा है। मैं उन परिवारों के त्याग को भी नमन करता हूँ, जिनके बेटे-बेटियाँ आज सरहद पर हैं। हर वो व्यक्ति जो देश से जुड़ी किसी न किसी जिम्मेदारी की वजह से अपने घर पर नहीं है, अपने परिवार से दूर है, मैं हृदय से उनका आभार प्रकट करता हूँ।”
पिछले 6 सालों में पीएम मोदी ने कहाँ-कहाँ मनाई दिवाली?
2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से मोदी हर साल दीवाली जवानों के साथ मनाते रहे हैं। पहली बार वे सियाचिन में जवानों के बीच पहुँचे थे। इस बार कोरोना आपदा के बावजूद उन्होंने यह परंपरा कायम रखी है। उनका लोंगेवाला पोस्ट पहुँचना इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि 1971 के युद्ध में यहाँ पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली थी और संघर्षविराम उल्लंघन के कारण सीमा पर तनाव बना हुआ है।
2014: पीएम मोदी ने सियाचिन में जवानों के बीच दिवाली मनाई थी।
2015: प्रधानमंत्री ने अमृतसर (पंजाब) बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
2016: मोदी ने हिमाचल प्रदेश से लगे चीन बॉर्डर के पास इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों के साथ दिवाली मनाई।
2017: इस साल मोदी ने दिवाली का जश्न जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सैनिकों के साथ मनाया।
2018: प्रधानमंत्री दिवाली के मौके पर उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। यहाँ उन्होंने चीन बॉर्डर के पास हरसिल गाँव के केंट इलाके में भारतीय सशस्त्र बल और ITBP के जवानों से मुलाकात की थी। यहाँ कहा था, “बर्फीले इलाके में आपका ड्यूटी के लिए समर्पण देश को मजबूती प्रदान करता है। आपके चलते ही सवा सौ करोड़ लोगों के सपने सुरक्षित हैं।”
2019: मोदी जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (LoC) पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए राजौरी पहुँचे थे। पीएम ने कहा था, “युद्ध हो या घुसपैठ हो, इस क्षेत्र को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन यह जगह हमेशा उन परेशानियों से निकल आती है। यह ऐसा क्षेत्र है, जिसने कभी हार नहीं देखी।”