Wednesday, November 20, 2024
Homeराजनीति'8 करोड़ बहनों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा': जन्मदिन पर महिलाओं के बीच...

‘8 करोड़ बहनों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा’: जन्मदिन पर महिलाओं के बीच पहुँचे PM मोदी, कहा – माँ के पास नहीं जा पाया, लाखों माताएँ दे रहीं आशीर्वाद

प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर, 9 करोड़ से ज्यादा उज्ज्वला के गैस कनेक्शन देकर और करोड़ों परिवारों में नल से जल देकर, महिलाओं जीवन आसान बनाया गया है।

मध्य प्रदेश के ‘कुनो नेशनल पार्क’ में नामीबिया से आए चीतों को छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवपुर में स्वयंसेवी महिलाओं के एक सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिवस पर आम तौर पर उनका प्रयास रहता है कि वो अपनी माँ के पास जाएँ, उनके चरण छूकर आशीर्वाद लें, लेकिन आज वो माँ के पास नहीं जा सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल की, अन्य समाज की, गाँव-गाँव में मेहनत करने वाली लाखों माताएँ उन्हें यहाँ आशीर्वाद दे रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती पर स्वयं सहायता समूहों का इतना बड़ा सम्मेलन, अपने आप में बहुत विशेष है। उन्होंने देशवासियों को त्योहार की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने इस बार पर ख़ुशी जताई कि भारत की धरती पर अब 75 साल बाद चीता फिर से लौट आया है और उन्हें ‘कुनो नेशनल पार्क’ में चीतों को छोड़ने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि अफ्रीका से हमारे मेहमान आए हैं, इन मेहमानों के सम्मान में हम सभी इनका स्वागत करें।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछली शताब्दी के भारत और इस शताब्दी के ‘नए भारत’ में एक बहुत बड़ा अंतर हमारी नारी शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में आया है और आज के नए भारत में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारीशक्ति का परचम लहरा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि आज मध्य प्रदेश में स्वयं सहायता समूह द्वारा राज्य में 10 लाख पौधों का रोपण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए आप सभी का यह संगठित प्रयास, भारत के पर्यावरण के प्रति प्रेम, पौधे में भी परमात्मा देखने वाला हमारा देश आपके प्रयासों से भारत को एक नई ऊर्जा मिलने वाली है।

प्रधानमंत्री ने कहा, जिस भी सेक्टर में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है, उस क्षेत्र में, उस कार्य में सफलता अपने आप तय हो जाती है। स्वच्छ भारत अभियान की सफलता इसका बेहतरीन उदाहरण है, जिसको महिलाओं ने नेतृत्व दिया है। पिछले 8 वर्षों में ‘स्वयं सहायता समूहों’ को सशक्त बनाने में हमने हर प्रकार से मदद की है। आज पूरे देश में 8 करोड़ से अधिक बहनें इस अभियान से जुड़ चुकी हैं। एक प्रकार से 8 करोड़ परिवार इस काम में जुड़े हुए हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर ग्रामीण परिवार से कम से कम एक महिला, बहन, बेटी हो या माँ हो इस अभियान से जुड़े। यहाँ मध्य प्रदेश की भी 40 लाख से अधिक बहनें स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के शिवपुर में कहा कि गाँव की अर्थव्यवस्था में, महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए, उनके लिए नई संभावनाएँ बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है। पीएम ने जानकारी दी कि सरकार ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ के माध्यम से हम हर जिले के लोकल उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुँचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि सितंबर का ये महीना देश में ‘पोषण माह’ के रूप में मनाया जा रहा है।

पीएम मोदी ने बताया कि भारत की कोशिशों से संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मोटे अनाज के वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने ध्यान दिलाया कि कैसे 2014 के बाद से ही देश, महिलाओं की गरिमा बढ़ाने, महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान में जुटा हुआ है। उन्होंने जानकारी दी कि देश में 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर, 9 करोड़ से ज्यादा उज्ज्वला के गैस कनेक्शन देकर और करोड़ों परिवारों में नल से जल देकर, महिलाओं जीवन आसान बनाया गया है।

उन्होंने कहा, “कल आप स्वयं सहायता समूह होंगे, लेकिन आज आप राष्ट्र सहायता समूह बन चुके हैं। राष्ट्र की सहायता कर रहे हैं। महिला स्वयं सहायता समूह की यही ताकत आज विकिसत भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार ने देश की 2 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को अपने घर की मालकिन बनाया है। मुद्रा योजना के तहत भी अभी तक देशभर में 19 लाख करोड़ रुपये का बिना गारंटी का ऋण छोटे-छोटे व्यापार, कारोबार के लिए दिया जा चुका है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण उन्हें समाज में भी उतना ही सशक्त करता है। हमारी सरकार ने बेटियों के लिए बंद दरवाजे को खोल दिया है। उन्होंने बताया कि कैसे बेटियाँ भी अब सैनिक स्कूलों में भी दाखिला ले रही हैं, पुलिस कमांडो भी बन रही हैं और फौज में भी भर्ती हो रही हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जामा मस्जिद का होगा सर्वे, विष्णु शंकर जैन की याचिका पर कोर्ट का आदेश: दावा- यह हरिहर मंदिर, यहाँ कल्कि भगवान लेंगे अवतार

संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बता कर दायर हुई विष्णु शंकर जैन की याचिका पर जिला अदालत ने सर्वे के आदेश जारी कर दिए हैं।

1971 में पैदा हुआ बांग्लादेश, पहली बार पाकिस्तान से डायरेक्ट आया कार्गो जहाज: जानिए समंदर के रास्ते का यह कारोबार भारत के लिए कैसा...

1971 के बांग्लादेश के बनने के बाद पहली बार कोई जहाज सामान लेकर पाकिस्तान के किसी बंदरगाह से सीधा बांग्लादेश पहुँचा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -