पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Election 2022) के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Sinh Channi) ने शुक्रवार (4 फरवरी 2022) को कहा वह ईसाइयों के देवता ईसा मसीह को बहुत मानते हैं। उन्होंने कहा कि वे सिख धर्म में पैदा हुए हैं। वे ईसाई धर्म अपनाया नहीं है, लेकिन उसमें उनकी आस्था है।
न्यू इंडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ईसाई में मेरी आस्था है। पैदा सिख हुआ हूँ। लेकिन ये भी है कि मैं प्रभु ईसा मसीह को प्यार करता हूँ।”
Punjab Polls 2022
— Rohan Dua (@rohanduaT02) February 4, 2022
Punjab CM @CHARANJITCHANNI clears air on his faith. Says he didnt adopt Christianity but adds a rider !
“पैदा सिख हुआ हूँ, पर यह भी सही है मैं प्रभु ईसा मसी को प्यार करता हूँ ।” he tells me @TheNewIndian_in
Full Q&A: https://t.co/4kK4McdVCY pic.twitter.com/dNmiHxlCAK
बता दें कि चन्नी के क्रिश्चियन में धर्मांतरण करने को लेकर बहस होता रहा है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कहा था कि पंजाब की कॉन्ग्रेस सरकार ईसा मसीह की शिक्षाओं और ईसाइयों के पवित्र धर्मग्रंथ बाइबल पर व्यापक अध्ययन और शोध के लिए एक ‘पीठ’ स्थापित करेगी। उन्होंने यह पीठ राज्य के विश्वविद्यालय करने के बारे में कही थी।
क्रिसमस के उपलक्ष्य में ‘वॉयस ऑफ पीस मिनिस्ट्री’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि समाज के सभी वर्गों के इस पवित्र अवसर को मिलकर मनाना चाहिए। सीएम ने कहा था कि क्रिसमस न केवल ईसाइयों के लिए, बल्कि सभी धर्मों और आस्था के लोगों के लिए एक पवित्र अवसर है। ईसा मसीह ने शांति, प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का मार्ग दिखाया था, जो आज भी प्रासंगिक है।
#PMAmbushConspiracy
— TIMES NOW (@TimesNow) January 7, 2022
'Is Charanjit Singh Channi a converted Christian or not? Why is he trying to hoodwink people saying that he's a Dalit?', asks BJP's @Sanju_Verma_ #TheNewshourAgenda | @PadmajaJoshi | @thenewshour AGENDA pic.twitter.com/qjXMlesVxS
वहीं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चन्नी पर गंभीर आरोप लगाया था। कैप्टन ने कहा था कि वर्तमान सीएम चन्नी एक महिला अधिकारी को देर रात कॉल करके परेशान करते थे। इस बात की शिकायत उनसे महिला अधिकारी ने की थी। बाद में चन्नी से जब सवाल-जवाब हुआ तो उन्हें महिला अधिकारी से माफी माँगनी पड़ी थी।