पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश के वर्तमान सीएम चन्नी को लेकर गंभीर खुलासे किए हैं। उन्होंने इंडिया टुडे को दिए अपने साक्षात्कार में बताया की सीएम चन्नी पर एक महिला अधिकारी को परेशान करने के आरोप थे, जिसे लेकर महिला ने उनसे शिकायत भी की थी। जब इस संबंध में चन्नी से सवाल-जवाब हुआ तो उन्हें महिला अधिकारी से माफी माँगनी पड़ी थी।
इंडिया टुडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, “एक बार जब मैं रात में घर आया तो दो आईएएस पति-पत्नी मेरे घर में बैठे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें बात करनी है। मैंने कहा-बताएँ। वो बोले कि ये जो चन्नी है न, जब मैं रोपड़ में एसडीएम थी, मुझे ये तंग करता था। रात के एक-दो बजे फोन करता था। मैंने कहा कि ये तो बहुत बुरी चीज है। मैंने अगले दिन चन्नी को बुलाया और पूछा कि तू ये बात करता है क्या ऑफिसर्स के साथ। पहले मुकरा। फिर बोला मेरे से गलती हो गई। मैंने कहा- जा उनसे माफी माँग कर आ। अगर वो दोनों माफी देते हैं तो ठीक वरना मुझे एक्शन लेना होगा। तो ये गया और उन्होंने माफी दे दी। लेकिन ये सवाल कि ये मीटू का हिस्सा था या नहीं। ये तो साफ ही है अधिकारियों ने जब बोला है तो।”
पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी जब मंत्री थे तब एक महिला आईएएस अधिकारी को रोज रात में फोन करके परेशान करते थे. उस अफसर के पति भी आईएएस हैं. दोनों ने मुझसे शिकायत की. मैंने चन्नी से पूछा तो उसने कहा कि गलती हो गई. बाद में चन्नी ने महिला अफसर से माफी मांगी.
— Himanshu Mishra 🇮🇳 (@himanshulive07) January 23, 2022
– कैप्टन अमरिंदर pic.twitter.com/8aZQQf3iE3
कैप्टन अमरिंदर सिंह कहते हैं कि अगर इस मामले में महिला अधिकारी चन्नी को माफी नहीं देती तो फिर वो एक्शन लेते। मालूम हो कि इस इंटरव्यू में चन्नी के ऊपर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बालू खनन के आरोप भी मढ़े थे और कहा था कि जो जाँच हो रही है, उसे छोड़ भी दें, तो उनकी रिपोर्ट बताती है कि बालू खनन में चन्नी का नाम भी होना चाहिए।
बता दें कि सीएम चन्नी के अलावा पंजाब के पूर्व सीएम ने बीते रविवार को कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा है। उन्होंने सिद्धू को लेकर कहा कि उनके पास कोई दिमाग नहीं है। कैप्टन ने कहा कि उन्होंने 5 साल पहले इस अक्षम व्यक्ति को पार्टी में शामिल नहीं करने के लिए कॉन्ग्रेस अध्यक्ष को सलाह दी थी।