Sunday, April 20, 2025
Homeराजनीति'रात के 1-2 बजे फोन करके महिला IAS को परेशान करता था चन्नी': कैप्टन...

‘रात के 1-2 बजे फोन करके महिला IAS को परेशान करता था चन्नी’: कैप्टन अमरिंदर सिंह का खुलासा, सिद्धू को कहा- दिमाग नहीं

सीएम चन्नी पर एक महिला अधिकारी को परेशान करने के आरोप थे, जिसे लेकर महिला अधिकारी ने उनसे शिकायत भी की थी। जब इस संबंध में चन्नी से सवाल-जवाब हुआ तो उन्हें महिला अधिकारी से माफी माँगनी पड़ी थी।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश के वर्तमान सीएम चन्नी को लेकर गंभीर खुलासे किए हैं। उन्होंने इंडिया टुडे को दिए अपने साक्षात्कार में बताया की सीएम चन्नी पर एक महिला अधिकारी को परेशान करने के आरोप थे, जिसे लेकर महिला ने उनसे शिकायत भी की थी। जब इस संबंध में चन्नी से सवाल-जवाब हुआ तो उन्हें महिला अधिकारी से माफी माँगनी पड़ी थी।

इंडिया टुडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, “एक बार जब मैं रात में घर आया तो दो आईएएस पति-पत्नी मेरे घर में बैठे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें बात करनी है। मैंने कहा-बताएँ। वो बोले कि ये जो चन्नी है न, जब मैं रोपड़ में एसडीएम थी, मुझे ये तंग करता था। रात के एक-दो बजे फोन करता था। मैंने कहा कि ये तो बहुत बुरी चीज है। मैंने अगले दिन चन्नी को बुलाया और पूछा कि तू ये बात करता है क्या ऑफिसर्स के साथ। पहले मुकरा। फिर बोला मेरे से गलती हो गई। मैंने कहा- जा उनसे माफी माँग कर आ। अगर वो दोनों माफी देते हैं तो ठीक वरना मुझे एक्शन लेना होगा। तो ये गया और उन्होंने माफी दे दी। लेकिन ये सवाल कि ये मीटू का हिस्सा था या नहीं। ये तो साफ ही है अधिकारियों ने जब बोला है तो।”

कैप्टन अमरिंदर सिंह कहते हैं कि अगर इस मामले में महिला अधिकारी चन्नी को माफी नहीं देती तो फिर वो एक्शन लेते। मालूम हो कि इस इंटरव्यू में चन्नी के ऊपर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बालू खनन के आरोप भी मढ़े थे और कहा था कि जो जाँच हो रही है, उसे छोड़ भी दें, तो उनकी रिपोर्ट बताती है कि बालू खनन में चन्नी का नाम भी होना चाहिए।

बता दें कि सीएम चन्नी के अलावा पंजाब के पूर्व सीएम ने बीते रविवार को कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा है। उन्होंने सिद्धू को लेकर कहा कि उनके पास कोई दिमाग नहीं है। कैप्टन ने कहा कि उन्होंने 5 साल पहले इस अक्षम व्यक्ति को पार्टी में शामिल नहीं करने के लिए कॉन्ग्रेस अध्यक्ष को सलाह दी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बलात्कारियों से सहानुभूति और रेप पीड़िताओं को दोषी ठहराने की प्रवृत्ति: भारत की अदालतें खोज रहीं नए-नए तरीके, अपराधियों की जमानत के कई खतरे

न्यायपालिका जब पीड़ितों को उनके मित्रों से मिलने या 'पर्याप्त' प्रतिरोध नहीं करने के लिए दोषी ठहराती हैं तो स्थिति और भी खराब हो जाती है।

‘इस बर्बर घटना से हम व्यथित, खुलेआम घूम रहे अपराधी’: भारत ने हिंदू नेता की हत्या पर बांग्लादेश को फटकारा, कहा – ये चिंताजनक...

"यह घटना एक बड़े और चिंताजनक पैटर्न का हिस्सा है, जहाँ मोहम्मद यूनुस के शासनकाल में हिंदू अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।"
- विज्ञापन -