Sunday, September 1, 2024
Homeराजनीतिराहुल गाँधी ने जिस अनिल अंबानी को बताया था ‘चोर’, उस पर ही मेहरबान...

राहुल गाँधी ने जिस अनिल अंबानी को बताया था ‘चोर’, उस पर ही मेहरबान MP की कॉन्ग्रेस सरकार

मध्यप्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि कमलनाथ सरकार का स्पेशल पैकेज चल रहा है। एक तरफ तो सरकार खजाना खाली होने की बात कहती है तो दूसरी तरफ उद्योग नीति उद्योगपतियों के हिसाब से चल रही है।

लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उद्योगपति अनिल अंबानी को अनुचित तरीके से लाभ पहुँचाया था। चुनावी रैली के दौरान राहुल गाँधी, अनिल अंबानी को चोर कहते नहीं थकते थे। राहुल गाँधी ने राफेल फाइटर जेट को लेकर आरोप लगाया था कि ‘चौकीदार’ ने ‘चोर’ की जेब में पैसे डाल दिए। लेकिन अब मध्य प्रदेश में उन्हीं की पार्टी की सरकार अनिल अंबानी पर मेहरबानियाँ करती हुई दिखाई दे रही है।

चुनाव से पूर्व जिसे राहुल गाँधी सरकार बनने पर जेल भिजवाने की बात करते थे, मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार ने अंबानी पर दरियादिली दिखाई है। दरअसल अनिल अंबानी के सासन पॉवर प्रोजेक्ट पर सरकार का 450 करोड़ रुपए बकाया है। इसकी वसूली एक साल के अंदर करनी थी। मगर मध्य प्रदेश की सरकार ने इसकी मियाद चार साल कर दी है। यानी बकाए को वह चार साल में चुकाएँगे। निवेश संवर्धन की कैबिनेट कमेटी (CCIP) ने अनिल अंबानी को यह राहत दी है। इतना ही नहीं, रिलायंस डिफेंस को शिवपुरी में 65 एकड़ जमीन भी आवंटित की गई है। जहाँ पर कारतूस बनाने का कारखाना प्रस्तावित है।

इसके बाद बीजेपी ने कॉन्ग्रेस की सरकार पर सीधे निशाना साधा है। मध्यप्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि कमलनाथ सरकार का स्पेशल पैकेज चल रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार खजाना खाली होने की बात कहती है तो दूसरी तरफ उद्योग नीति उद्योगपतियों के हिसाब से चल रही है। किसानों का कर्जमाफ नहीं हो रहा। कन्यादान योजना की राशि नहीं दी जा रही। लेकिन सरकार आईफा और आईटीए पर खर्च कर रही है।

बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने कॉन्ग्रेस सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि यह फैसला दिखाता है कि वर्तमान राज्य सरकार केवल उद्योगपतियों और पूँजीवादियों शासन है, जो गरीबों और बेरोजगारों के हितों के बारे में सोचने की अपेक्षा उद्योगपतियों और पूँजीपतियों के हितों में काम करती है। वहीं राज्य सरकार के इस कदम पर बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी का कहना है कि कॉन्ग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है। मध्य प्रदेश सरकार भेदभाव के तहत काम कर रही है। इस मामले में बीजेपी ने बड़े भ्रष्टाचार की आशंका जताई है कि सब्सिडी के नाम पर उद्योगपतियों को गैर वाजिब फायदा पहुँचाया जा रहा है।

इस फैसले का बचाव करते हुए राज्य सरकार का कहना है कि सासन पॉवर प्रोजेक्ट से मध्य प्रदेश को कुल उत्पादन की 37 फीसदी बिजली मिलती है। इसकी कीमत 2 रु. प्रति यूनिट है। उद्योग विभाग के मुताबिक सासन प्रोजेक्ट से हर साल सरकार को 2700 करोड़ रुपए की बचत हो रही है, वरना 4 रुपए प्रति यूनिट बिजली खरीदनी पड़ती।

उद्योगपति अनिल अंबानी को छूट देने पर कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिये यह फैसला लिया गया है। साथ ही कॉन्ग्रेस पार्टी यह भी दावा किया कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा 2014 में अपनाई गई इनवेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी के तहत यह छूट दी गई है।

कमलनाथ सरकार मकान-दुकान बनाने के लिए बिल्डर्स को बेचेगी मंदिरों की जमीन, बीजेपी ने किया विरोध

मैं सिंधिया का चमचा, हमारी सरकार ने उद्योग के लिए कुछ नहीं किया: कमलनाथ के मंत्री ने खोली पोल

मंदिर से लाउडस्पीकर हटाने का आदेश: कमलनाथ को मिली खुली चुनौती – ‘देखते हैं, कोई कैसे जब्त करता है’

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -