Saturday, November 30, 2024
Homeराजनीतिकॉन्ग्रेस के राजस्थान में PFI ने निकाला 'यूनिटी मार्च', कट्टरपंथी इस्लामी संगठन को मंजूरी...

कॉन्ग्रेस के राजस्थान में PFI ने निकाला ‘यूनिटी मार्च’, कट्टरपंथी इस्लामी संगठन को मंजूरी पर घिरी अशोक गहलोत सरकार

"अशोक-गहलोत सरकार द्वारा कट्टरपंथ को वैध बनाने के प्रयास, केवल इस विश्वास को मजबूत करते हैं कि कॉन्ग्रेस कैसे अपराध का समर्थन करती है।"

राजस्थान में अशोक-गहलोत सरकार ने कई राज्यों में प्रतिबंधित पीएफआई को राज्य में धरना प्रदर्शन सहित मार्च करने की खुली छूट दे दी है। गुरुवार (17 फरवरी, 2022) को कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने अपने वार्षिक ‘पीएफआई दिवस’ के अवसर पर राजस्थान के कोटा में एक ‘एकता मार्च’ का आयोजन किया है।

भाजपा ने एनआईए द्वारा घोषित कट्टरपंथी संगठन को राजस्थान के राजनीतिक परिवेश में प्रवेश की अनुमति देने के लिए राजस्थान की कॉन्ग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। इस मुद्दे पर बोलते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “पीएफआई को लोकप्रिय और वैधता प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए राजस्थान सरकार पीएफआई को कोटा में एक मार्च निकालने की अनुमति दे रही है, चरमपंथी समूहों के लिए सॉफ्ट कॉर्नर के तहत जहाँ उसके हजारों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सड़कों पर मार्च करने की अनुमति दी जाएगी।”

टाइम्स नाउ से बात करते हुए, पूनावाला ने पीएफआई का पर्दाफाश करते हुए लताड़ लगाई, उन्होंने कहा, “एनआईए ने पीएफआई को कट्टरपंथी हेट ग्रुप के रूप में नामित किया है। एक समूह जो चरमपंथी और आतंकी गतिविधियों में लिप्त है। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने PFI पर प्रतिबंध लगा दिया है। सीएए विरोधी दंगों में उनकी भूमिका सर्वविदित है और इसकी जाँच की जा रही है। यहाँ तक ​​कि इन दंगों को अंजाम देने के लिए पीएफआई को मिलने वाला फंड भी ईडी की जाँच के दायरे में रहा है। इतने सारे मामलों और चरमपंथी गतिविधियों की एक लंबी सूची के बावजूद, जिसमें पीएफआई शामिल रहा है, कॉन्ग्रेस पार्टी पीएफआई को संरक्षण और वैधता प्रदान करना जारी रखे हुए है।”

ANI ने PFI के यूनिटी मार्च की तस्वीरें शेयर कीं हैं, जहाँ PFI समर्थकों द्वारा AFSPA और UAPA जैसे कानूनों का विरोध करने वाले पोस्टर लगाए गए थे।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजू वर्मा ने भी ट्वीट किया, “अशोक-गहलोत सरकार द्वारा कट्टरपंथ को वैध बनाने के प्रयास, केवल इस विश्वास को मजबूत करते हैं कि कॉन्ग्रेस कैसे अपराध का समर्थन करती है।”

विडंबना यह है कि गहलोत की सरकार राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में ‘घूंघट’ व्यवस्था को खत्म करने के लिए अभियान चलाती रही है.

हिजाब विवाद को भड़का रहा पीएफआई

जबकि कर्नाटक राज्य सरकार ने हिजाब विवाद को भड़काने के पीछे कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) – पीएफआई की छात्र शाखा की भूमिका की तरफ साफ़ इशारा किया है, कुछ बुर्का पहने मुस्लिम छात्राओं ने पहले ही स्वीकार किया है कि उन्हें सीएफआई और जमात-ए-इस्लामी द्वारा बुर्का पहनने की सलाह दी गई थी। मुस्कान ज़ैनब के पिता – जिनकी प्रसिद्धि परिसर में “अल्लाह-हू-अकबर” का नारा है, को भी कट्टरपंथी इस्लामी समूह पीएफआई का सदस्य पाया गया। सोशल मीडिया पर, पीएफआई के प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देने में कॉन्ग्रेस की भागीदारी और भूमिका कई बार उजागर हो चुकी है।

कर्नाटक का सरकारी पीयू कॉलेज जहाँ सबसे पहले हिजाब विवाद शुरू हुआ था, के प्रिंसिपल ने मीडिया को बताया था कि संबंधित छात्राओं ने पहले कभी हिजाब नहीं पहना था, लेकिन सीएफआई के प्रभाव में इसे पहनना शुरू कर दिया है। मुस्लिम छात्राएँ इससे पहले दिसंबर में एक सीएफआई वकील के साथ कॉलेज आई थीं और माँग कर रही थीं कि उन्हें संस्थान के ड्रेस कोड का उल्लंघन करते हुए हिजाब पहनकर कक्षाओं के अंदर बैठने दिया जाए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगाते हुए संभल में पुलिस पर टूटी इस्लामी भीड़, हिंसा में 14 साल के लड़के से लेकर 72 साल का...

संभल में दंगाइयों से पुलिस बार-बार शांति की अपील करती रही। लेकिन उपद्रवी हर बार पलट कर हमला करते रहे।

जिसे मुस्लिम कहते हैं संभल की जामा मस्जिद, उस हरि मंदिर में सपा सरकार ने बंद करवाई थी पूजा: बीजेपी MLA ने दिखाए मैप-फोटो,...

ASI ने कहा कि संभल का जामा मस्जिद संरक्षित स्मारक है, लेकिन उसका नियमित निरीक्षण मस्जिद समिति द्वारा नहीं करने दिया जाता था।
- विज्ञापन -