Saturday, July 27, 2024
Homeराजनीतिदावा 1 लाख का, आए 5000 भी नहीं: उड़ते तम्बुओं के बीच बोले टिकैत-...

दावा 1 लाख का, आए 5000 भी नहीं: उड़ते तम्बुओं के बीच बोले टिकैत- फिर टूटेंगे दिल्ली के बैरिकेड्स

रैली में भीड़ नहीं जुटने का दोष आयोजकों ने अंधड़ और खराब मौसम पर मढ़ दिया। वक्ताओं ने कहा कि भीड़ न होने से सरकार खुश होगी।

घटते समर्थन के बीच ‘भारतीय किसान यूनियन (BKU)’ के नेता राकेश टिकैत की बयानबाजी तेज हो गई है। उन्होंने धमकी दी है कि किसान फिर से दिल्ली जाएँगे और बैरिकेड तोड़ेंगे। उन्होंने मंगलवार (मार्च 23, 2021) को जयपुर की एक रैली में ये बातें कही। शुक्रवार को किसान संगठनों ने ‘भारत बंद’ का भी आह्वान किया है।

राकेश टिकैत ने दावा किया है कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहे किसान संगठन एक हैं और उनमें विभाजन जैसी कोई बात नहीं है। बता दें कि ‘किसान आंदोलन’ में राजनीति और इसके नेताओं की मंशा पर सवाल उठाते हुए कई संगठन इससे अलग हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में वामपंथियों ने इससे किनारा कर लिया। राकेश टिकैत ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने किसानों को धर्म व जाति के आधार पर विभाजित करने की कोशिश की, लेकिन असफल रही।

उन्होंने किसानों से कहा कि आपलोगों को दिल्ली जाकर फिर से बैरिकेडों को तोड़ना पड़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर भी कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि नए कानूनों के तहत अब किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान राज्यों की विधानसभाओं, सभी DM दफ्तरों और संसद भवन में बेच कर इसे सही साबित करेंगे, क्योंकि संसद से बेहतर भला कौन मंडी हो सकती है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में टिकैत ने रैली की। कहने को तो ये ‘महापंचायत’ थी, लेकिन इसमें भीड़ ही नहीं थी। दावा 1 लाख की भीड़ जुटाने का किया गया था, लेकिन मुश्किल से 5000 लोग भी नहीं जुटे। आयोजकों ने अंधड़ और खराब मौसम पर सारा दोष मढ़ दिया और वक्ताओं ने कहा कि भीड़ न होने से सरकार खुश होगी।

रैली में भगदड़ सी स्थिति थी और एक व्यक्ति घायल भी हो गया। तंबू का पाइप एक युवक के सिर पर ही जा गिरा। राकेश टिकैत ने मोदी सरकार को किसान-विरोधी बताते हुए पूँजीपतियों के साथ समझौते करने के आरोप लगाया और कहा कि देश की जनता न जागी तो ये देश बेच कर चले जाएँगे। मंच पर कॉन्ग्रेस और भीम आर्मी के कई नेता जुटे। रैली की तैयारी करीब एक हफ्ते से चल रही थी, लेकिन फिर भी ये फ्लॉप रही।

इससे पहले बेंगलुरु के किसानों को भड़काते हुए टिकैत ने उन्हें दिल्ली की तर्ज पर पूरे शहर को घेरने को कहा था। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई लंबी चलेगी और जब तक तीनों ‘काले कानून’ वापस नहीं हो जाते और MSP पर नया कानून नहीं आ जाता, तब तक हर शहर में ऐसे विरोध-प्रदर्शन शुरू करने होंगे। बता दें कि दिल्ली सीमा से अधिकतर किसान लौट चुके हैं और संगठनों के नेता अब भीड़ नहीं जुटा पा रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

एस-400 ‘सुदर्शन’ का दिखा दम: दुश्मनों के हमलावर ‘पैकेज’ का 80% हिस्सा किया साफ, IAF हुई और भी ताकतवर

भारतीय वायुसेना ने अपने एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का नाम पौराणिक संदर्भ में 'सुदर्शन' रखा है।

पुलिस ने की सिर्फ पूछताछ, गिरफ्तार नहीं: हज पर मुस्लिम महिलाओं के यौन शोषण की आवाज उठाने वाले दीपक शर्मा पर कट्टर इस्लामी फैला...

दीपक शर्मा कहते हैं कि उन्होंने हज पर महिलाओं के साथ होते व्यवहार पर जो ट्वीट किया, वो तथ्यों पर आधारित है। उन्होंने पुलिस को भी यही बताया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -