बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बवाल हो गया है। सोमवार (15 अगस्त 2022) को सदाकत आश्रम में कॉन्ग्रेस कोटे से पाँच मंत्री बनाने की माँग को लेकर खूब हंगामा किया गया। इस दौरान जमकर गाली-गलौज भी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने माँग की है कि विधायकों की संख्या के आधार पर कैबिनेट में हमारे पाँच मंत्री होने चाहिए। इस दौरान कॉन्ग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
पटना : कैबिनेट विस्तार से पहले बिहार कांग्रेस में बवाल,मंत्री बनने के लिए जमकर हुआ गाली गलौज। भक्त चरण दास पर कार्यकर्ताओं ने निकाली भड़ास।
— NBT Bihar (@NBTBihar) August 15, 2022
पांच मंत्री की मांग को लेकर हो रहा बवाल।#BiharPoliticalCrisis #Bihar #news #Congress
कॉन्ग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव गयासुद्दीन खान ने कहा कि विधायकों की संख्या के आधार पर कॉन्ग्रेस को मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी की पार्टी के एक विधायक हैं, उनकी पार्टी से एक मंत्री बनाया जा रहा है। उसी तरह कॉन्ग्रेस के विधायकों की संख्या को देखते हुए पाँच मंत्रीपद मिलना चाहिए। मंत्रिमंडल में सबकी भागदारी होनी चाहिए।
हालाँकि, बाद में वहाँ मौजूद पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं ने बिहार कॉन्ग्रेस प्रभारी को किसी तरह बाहर निकाला और मामला शांत कराया। लेकिन गयासुद्दीन खान और आपात खान जैसे नेताओं ने जिस तरीके से विरोध जताया उससे सदाकत आश्रम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इन दोनों नेताओं ने मीडिया में खुलकर अपनी आपत्ति जताई। यही नहीं इस दौरान उन्होंने अपमानजनक टिप्पणी करने से भी गुरेज नहीं किया।
बता दें कि मंगलवार (16 अगस्त 2022) को नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। कहा जा रहा है कि महागठबंधन ने संभावित मंत्रियों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। कैबिनेट में राजद की हिस्सेदारी अधिक होगी। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उनसे संभावित नाम पर चर्चा की। नीतीश कैबिनेट के सारे मंत्रियों की शपथ एक साथ नहीं होगी। कुछ ही मंत्रियों की शपथ मंगलवार को होगी। तय फार्मूले के तहत राजद को 17, जदयू को 13, कॉन्ग्रेस को 3, हम को 1, निर्दलीय को 1 मंत्री पद मिलना लगभग तय है। शिक्षा, ग्रामीण कार्य समेत कुछ विभाग राजद के खाते में, जबकि वित्त जदयू के पास जा सकता है।