राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) और उनके घोर विरोधी सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच की तल्खी का असर दिल्ली के कॉन्ग्रेस (Congress) मुख्यालय में भी देखने को मिली। यहाँ गहलोत को देख पायलट समर्थकों ने नारेबाजी की।
दिल्ली के अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर पायलट समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सचिन पायलट को या तो पार्टी अध्यक्ष बनाया जाए या राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाए।
#WATCH | Supporters of Rajasthan Congress leader Sachin Pilot gather at the AICC office, hailing their leader#Delhi pic.twitter.com/EehCuXzDvx
— ANI (@ANI) September 30, 2022
दरअसल, आज शुक्रवार को कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में नामांकन का आखिरी दिन है। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे और थरूर ने नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर देश भर से कॉन्ग्रेस के प्रमुख नेता दिल्ली पहुँचे हैं। राजस्थान के मख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी आए हैं। कॉन्ग्रेस मुख्यालय में पायलट समर्थकों को जैसी ही गहलोत नजर आए, वे नारेबाजी करने लगे।
समर्थकों ने कहा कि राहुल गाँधी युवा हैं और सचिन पायलट भी युवा हैं। भारत का भविष्य युवाओं के हाथ में है। जब तक युवाओं को शीर्ष पद नहीं दिया जाएगा, तब तक कॉन्ग्रेस को सत्ता नहीं मिलेगी। पायलट समर्थकों का तर्क था कि उन्हें जमीनी समस्याओं और पार्टी समस्याओं के बारे में पता है। वहीं, एक अन्य पायलट समर्थक ने कहा कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।
बता दें कि राजस्थान में राजनीतिक उठा-पटक के बाद सचिन पायलट गुरुवार (29 सितंबर 2022) को सोनिया गाँधी से मुलाकात की थी। 10 जनपथ से बाहर निकल कर उन्होंने मीडिया के सामने कहा था कि राजस्थान उनकी पहली प्राथमिकता है। वहीं, सोनिया गाँधी से मुलाकात के बाद गहलोत ने पार्टी अध्यक्ष की रेस से खुद को अलग कर लिया था।
उधर राजस्थान में दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच मारपीट के बाद मामला थाने तक पहुँच गया। गुरुवार की देर रात उदयपुर में एक समारोह स्थल के बाहर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ पोस्ट को लेकर शिक्षक नेता के पुत्र और कॉन्ग्रेस साइबर टीम के प्रभारी के बीच गाली-गलौच हुई और मारपीट हो गई। इसके बाद मामला हाथीपोल थाने तक पहुँच गया।
दरअसल, उदयपुर संभाग के साइबर प्रभारी और कॉन्ग्रेस से पार्षद विनोद जैन गहलोत के समर्थक हैं तो कॉन्ग्रेस नेता के पुत्र भरत रामानुज सचिन पायलट के समर्थक हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस होती रही है। गुरुवार की रात लोक कला मंडल में लोक समारोह महोत्सव के समापन से पहले दोनों के बीच फोन पर विवाद हो गया। रामानुज अपने समर्थकों के साथ वहाँ पहुँचा और दोनों के बीच बहसा-बहसी के बाद मारपीट की नौबत आ गई।