Friday, November 15, 2024
Homeराजनीति'स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा में भेजना BJP की साजिश, ओवर कॉन्फिडेंस से हरा...

‘स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा में भेजना BJP की साजिश, ओवर कॉन्फिडेंस से हरा दिया चुनाव’: समाजवादी गठबंधन में दरार

उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अति-आत्मविश्वास का शिकार थे और उन्होंने दूसरे नेताओं को भी अति-आत्मविश्वास में डाल दिया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ऐन पहने भाजपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी में गए स्वामी प्रसाद मौर्य को अब उनके ही गठबंधन साथी निशाना बना रहे हैं। अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन ‘ महान दल’ के मुखिया केशव देव मौर्य ने चुनाव में हार के ठीकरा स्वामी प्रसाद मौर्य पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि चुनाव से ऐन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट छोड़ कर स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा में आना भाजपा की साजिश हो सकती है। चुनाव हार गए स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना बँगला भी खाली करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अति-आत्मविश्वास का शिकार थे और उन्होंने दूसरे नेताओं को भी अति-आत्मविश्वास में डाल दिया। केशव देव मौर्य ने अपनी पार्टी को समाजवादी पार्टी के गठबंधन में उचित सम्मान न दिए जाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि न सिर्फ उनके कैडर का कम इस्तेमाल किया गया, बल्कि उनकी पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए महज 2 सीटें दी गईं। उन्होंने कहा कि उनके कैडर के वोट पर सपा का फोकस कम था।

उन्होंने कहा, “सपा के प्रत्याशी ओवर कॉन्फिडेंट हो गए थे और इसलिए उन्होंने ज्यादा मेहनत नहीं की। सपा के सभी प्रत्याशियों में ओवरकॉन्फिडेंस था। इसके लिए स्वामी प्रसाद मौर्य दोषी हैं। वो खुद भी ओवरकॉन्फिडेंस में थे और सभी को ओवरकॉन्फिडेंस में ला दिया। जब तक स्वामी नहीं आए थे ‘महान दल’ को तव्वजो दी जा रही, लेकिन जब स्वामी प्रसाद मौर्य आए तो सपा नेता ओवर कॉन्फिडेंट हो गए और महान दल को दरकिनार कर दिया गया।”

बता दें कि हाल ही में जब एक रिपोर्टर ने स्वामी प्रसाद मौर्य से ‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP)’ के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का जिक्र कर पूछा कि वह पूर्वांचल में रहेंगे क्या आप भी वहाँ रहेंगे? स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस सवाल पर भड़कते हुए रिपोर्टर के माइक पर धक्का दे दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने माइक को झिड़कते हुए कहा कि मुझे बस इतना ही कहना था। अटकलें लग रही हैं कि करहल से स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए अखिलेश यादव अपनी सीट खाली करेंगे, क्योंकि वो सांसद भी हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -