Saturday, April 19, 2025
Homeराजनीति'स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा में भेजना BJP की साजिश, ओवर कॉन्फिडेंस से हरा...

‘स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा में भेजना BJP की साजिश, ओवर कॉन्फिडेंस से हरा दिया चुनाव’: समाजवादी गठबंधन में दरार

उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अति-आत्मविश्वास का शिकार थे और उन्होंने दूसरे नेताओं को भी अति-आत्मविश्वास में डाल दिया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ऐन पहने भाजपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी में गए स्वामी प्रसाद मौर्य को अब उनके ही गठबंधन साथी निशाना बना रहे हैं। अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन ‘ महान दल’ के मुखिया केशव देव मौर्य ने चुनाव में हार के ठीकरा स्वामी प्रसाद मौर्य पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि चुनाव से ऐन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट छोड़ कर स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा में आना भाजपा की साजिश हो सकती है। चुनाव हार गए स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना बँगला भी खाली करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अति-आत्मविश्वास का शिकार थे और उन्होंने दूसरे नेताओं को भी अति-आत्मविश्वास में डाल दिया। केशव देव मौर्य ने अपनी पार्टी को समाजवादी पार्टी के गठबंधन में उचित सम्मान न दिए जाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि न सिर्फ उनके कैडर का कम इस्तेमाल किया गया, बल्कि उनकी पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए महज 2 सीटें दी गईं। उन्होंने कहा कि उनके कैडर के वोट पर सपा का फोकस कम था।

उन्होंने कहा, “सपा के प्रत्याशी ओवर कॉन्फिडेंट हो गए थे और इसलिए उन्होंने ज्यादा मेहनत नहीं की। सपा के सभी प्रत्याशियों में ओवरकॉन्फिडेंस था। इसके लिए स्वामी प्रसाद मौर्य दोषी हैं। वो खुद भी ओवरकॉन्फिडेंस में थे और सभी को ओवरकॉन्फिडेंस में ला दिया। जब तक स्वामी नहीं आए थे ‘महान दल’ को तव्वजो दी जा रही, लेकिन जब स्वामी प्रसाद मौर्य आए तो सपा नेता ओवर कॉन्फिडेंट हो गए और महान दल को दरकिनार कर दिया गया।”

बता दें कि हाल ही में जब एक रिपोर्टर ने स्वामी प्रसाद मौर्य से ‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP)’ के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का जिक्र कर पूछा कि वह पूर्वांचल में रहेंगे क्या आप भी वहाँ रहेंगे? स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस सवाल पर भड़कते हुए रिपोर्टर के माइक पर धक्का दे दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने माइक को झिड़कते हुए कहा कि मुझे बस इतना ही कहना था। अटकलें लग रही हैं कि करहल से स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए अखिलेश यादव अपनी सीट खाली करेंगे, क्योंकि वो सांसद भी हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिन्दू मृतकों को ठीक से अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं, आतंकी के जनाजे में 2 लाख की भीड़: मुर्शिदाबाद के ब्राह्मण-नाई हों या सीलमपुर...

मृत शरीर के भी कुछ अधिकार होते हैं, सम्मानजनक अंतिम संस्कार के। दुर्भाग्य से, भारत देश में ये आतंकियों को तो सहज उपलब्ध है लेकिन बेचारे हिन्दुओं को नहीं।

प्रेमी मोहम्मद साहिल के लिए लड़कियों को फँसाकर लाती थी गुलशन खातून, ब्लैकमेल करके करता था रेप: नाबालिग पीड़िता ने बताया – पॉर्न वीडियो...

बिहार के वैशाली में मोहम्मद साहिल सिद्दीकी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर दूसरी लड़कियों को ब्लैकमेल करता था और उनका पॉर्न बनाता था।
- विज्ञापन -