पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार (28 मार्च 2022) को जोरदार हंगामा हुआ। बीजेपी नेताओं का दावा है कि बीरभूम में लोगों को जिंदा जलाने की घटना पर सदन में चर्चा की माँग करने पर उनके साथ सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस के विधायकों ने मारपीट की। बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के कपड़े तक फाड़ डाले गए। इस बीच विधानसभा स्पीकर ने पाँच बीजेपी विधायकों शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, नरहरि महतो, शंकर घोष, दीपक बर्मन को सस्पेंड कर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीरभूम हिंसा पर चर्चा की माँग को लेकर टीएमसी (TMC) विधायक आगबबूला हो गए और बीजेपी विधायकों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। टीएमसी विधायकों ने बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। इस घटना को लेकर टीएमसी विधायक असित मजूमदार का कहना है कि इस दौरान उन्हें भी चोटें आईं। इसी बीच, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना का एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में विधायकों के एक समूह को एक-दूसरे को धक्का देते और चिल्लाते हुए देखा जा सकता है।
अमित मालवीय ने वीडियो के साथ लिखा, “पश्चिम बंगाल विधानसभा में भगदड़। बंगाल के राज्यपाल के बाद, टीएमसी विधायकों ने अब मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा सहित भाजपा विधायकों पर हमला किया, क्योंकि वे सदन के पटल पर रामपुरहाट हत्याकांड पर चर्चा की माँग कर रहे थे। आखिर, क्या छुपाना चाहती हैं ममता बनर्जी?”
Absolute pandemonium in the West Bengal Assembly. After Bengal Governor, TMC MLAs now assault BJP MLAs, including Chief Whip Manoj Tigga, as they were demanding a discussion on the Rampurhat massacre on the floor of the house.
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 28, 2022
What is Mamata Banerjee trying to hide? pic.twitter.com/umyJhp0jnE
सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने टीएमसी सरकार राज्य में हिंसा और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने जैसे ही बोलना शुरू किया, टीएमसी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर बहस और नारेबाजी हुई। इसके बाद विधायक सीटों से उठकर वेल पर आ गए और हंगामा करने लगे। देखते ही देखते यह हंगामा मारपीट में बदल गया।
बंगाल विधानसभा में हंगामे पर BJP नेता लॉकेट चटर्जी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “पश्चिम बंगाल में स्पीकर खुद बोल रहे हैं कि BJP के विधायकों को मारो। पश्चिम बंगाल में न गणतंत्र है और न ही कानून-व्यवस्था। यहाँ हिटलर का शासन चल रहा है। ममता बनर्जी हमसे डरती हैं इसलिए वह हमारे विधायकों को पिटवा रही हैं।”
पश्चिम बंगाल में स्पीकर खुद बोल रहे हैं कि BJP के विधायकों को मारो। पश्चिम बंगाल में न ही गणतंत्र है और न ही क़ानून व्यवस्था। इनका हिटलर का शासन चल रहा है। ममता बनर्जी हमसे डरती हैं इसलिए वह हमारे विधायकों को पिटवा रही हैं:पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगाने पर BJP नेता लॉकेट चटर्जी pic.twitter.com/9wjgu65u73
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2022
भाजपा नेता बीएल संतोष ने कहा है, “पश्चिम बंगाल की राजनीति आज एक और निचले स्तर पर पहुँच गई है। वास्तव में ममता बनर्जी के मई में कार्यभार सँभालने के बाद से यहाँ की स्थिति बेहद खराब हुई है। आज, बीजेपी बंगाल के मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा और अन्य नेताओं पर टीएमसी द्वारा विधानसभा के अंदर हमला किया गया।”
West Bengal politics reaches another low today. Actually it’s on free fall ever since @MamataOfficial took charge in May. Today @BJP4Bengal chief whip Sri Manoj Tigga & others were assaulted by @AITCofficial inside Aaaembly .
— B L Santhosh (@blsanthosh) March 28, 2022
बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित रमपुरहाट में 8 लोगों को उनके घर में बंद कर ज़िंदा जला दिया गया था। सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के नेता भादू शेख की बमबारी में हत्या के बाद आक्रामक भीड़ ने इस घटना को अंजाम दिया था।