Friday, November 15, 2024
Homeराजनीतिबंगाल विधानसभा में बीरभूम में जिंदा जलाए गए लोगों की बात उठाने पर बवाल:...

बंगाल विधानसभा में बीरभूम में जिंदा जलाए गए लोगों की बात उठाने पर बवाल: दावा- स्पीकर ने कहा, BJP विधायकों को मारो

"पश्चिम बंगाल में स्पीकर खुद बोल रहे हैं कि BJP के विधायकों को मारो। पश्चिम बंगाल में न गणतंत्र है और न ही कानून-व्यवस्था। यहाँ हिटलर का शासन चल रहा है। ममता बनर्जी हमसे डरती हैं इसलिए वह हमारे विधायकों को पिटवा रही हैं।"

पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार (28 मार्च 2022) को जोरदार हंगामा हुआ। बीजेपी नेताओं का दावा है कि बीरभूम में लोगों को जिंदा जलाने की घटना पर सदन में चर्चा की माँग करने पर उनके साथ सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस के विधायकों ने मारपीट की। बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के कपड़े तक फाड़ डाले गए। इस बीच विधानसभा स्पीकर ने पाँच बीजेपी विधायकों शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, नरहरि महतो, शंकर घोष, दीपक बर्मन को सस्पेंड कर दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीरभूम हिंसा पर चर्चा की माँग को लेकर टीएमसी (TMC) विधायक आगबबूला हो गए और बीजेपी विधायकों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। टीएमसी विधायकों ने बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। इस घटना को लेकर टीएमसी विधायक असित मजूमदार का कहना है कि इस दौरान उन्हें भी चोटें आईं। इसी बीच, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना का एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में विधायकों के एक समूह को एक-दूसरे को धक्का देते और चिल्लाते हुए देखा जा सकता है।

अमित मालवीय ने वीडियो के साथ लिखा, “पश्चिम बंगाल विधानसभा में भगदड़। बंगाल के राज्यपाल के बाद, टीएमसी विधायकों ने अब मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा सहित भाजपा विधायकों पर हमला किया, क्योंकि वे सदन के पटल पर रामपुरहाट हत्याकांड पर चर्चा की माँग कर रहे थे। आखिर, क्या छुपाना चाहती हैं ममता बनर्जी?”

सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने टीएमसी सरकार राज्य में हिंसा और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने जैसे ही बोलना शुरू किया, टीएमसी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर बहस और नारेबाजी हुई। इसके बाद विधायक सीटों से उठकर वेल पर आ गए और हंगामा करने लगे। देखते ही देखते यह हंगामा मारपीट में बदल गया।

बंगाल विधानसभा में हंगामे पर BJP नेता लॉकेट चटर्जी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “पश्चिम बंगाल में स्पीकर खुद बोल रहे हैं कि BJP के विधायकों को मारो। पश्चिम बंगाल में न गणतंत्र है और न ही कानून-व्यवस्था। यहाँ हिटलर का शासन चल रहा है। ममता बनर्जी हमसे डरती हैं इसलिए वह हमारे विधायकों को पिटवा रही हैं।”

भाजपा नेता बीएल संतोष ने कहा है, “पश्चिम बंगाल की राजनीति आज एक और निचले स्तर पर पहुँच गई है। वास्तव में ममता बनर्जी के मई में कार्यभार सँभालने के बाद से यहाँ की स्थिति बेहद खराब हुई है। आज, बीजेपी बंगाल के मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा और अन्य नेताओं पर टीएमसी द्वारा विधानसभा के अंदर हमला किया गया।”

बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित रमपुरहाट में 8 लोगों को उनके घर में बंद कर ज़िंदा जला दिया गया था। सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के नेता भादू शेख की बमबारी में हत्या के बाद आक्रामक भीड़ ने इस घटना को अंजाम दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -