Monday, November 18, 2024
Homeराजनीति'ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि दंगाइयों की 7 पुश्तें गुंडई करने से डरेंगी, कोई...

‘ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि दंगाइयों की 7 पुश्तें गुंडई करने से डरेंगी, कोई बख्शा नहीं जाएगा’

उत्तर प्रदेश में दंगाइयों के ख़िलाफ़ योगी आदित्यनाथ की सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। जहाँ एक तरफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों की संपत्ति को नीलाम कर भरपाई की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ पत्थरबाजों को सीसीटीवी के माध्यम से चिह्नित कर उन्हें गिरफ़्तार किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में दंगाइयों के ख़िलाफ़ योगी आदित्यनाथ की सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। जहाँ एक तरफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों की संपत्ति को नीलाम कर भरपाई की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ पत्थरबाजों को सीसीटीवी के माध्यम से चिह्नित कर उन्हें गिरफ़्तार किया जा रहा है। यूपी पुलिस भी दंगाइयों को लेकर सख्त है। मेरठ के एसपी ने ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ का नारा लगाने वालों को जम कर फटकार लगाई। वहीं वाराणसी में एक पुलिस अधिकारी ने बिना अनुमति उपद्रव करने वालों को कड़ी डाँट पिलाई। यूपी में सीएए के ख़िलाफ़ हुई हिंसा में 20 लोग मारे जा चुके हैं।

वहीं योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा है कि दंगाइयों और गुंडों के ख़िलाफ़ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उनकी सात पुश्तें याद रखेंगी। विपक्ष लगातार दंगाइयों पर कार्रवाई करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व यूपी पुलिस पर निशाना साध रहा है। ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप ने गाजीपुर में ये बातें कहीं। उन्होंने न सिर्फ़ अपनी सरकार की पीठ थपथपाई बल्कि जनता को भी आश्वासन दिया कि हिंसा करने वाले बख्शे नहीं जाएँगे। मंत्री शुक्ला ने कहा:

दंगाइयों पर पुलिसिया कार्रवाई का मैं पूर्ण समर्थन करता हूँ। जो भी व्यक्ति संविधान के खिलाफ जाकर हिंसात्मक रवैया अपनाएगा, उसके ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई करने में प्रदेश सरकार पूरी तरह सक्षम है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए बधाई देता हूँ। आगे भी दंगाइयों पर ऐसी कार्रवाइयाँ होनी हैं कि उनकी सात पुश्तें याद रखेंगी। उनकी सात पुश्तें गुंडई और दंगा करने से डरेंगी।”

मंत्री ने इस दौरान कॉन्ग्रेस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष देश में अशांति फैलाना चाहता है। उन्होंने पूर्व कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो वही भाषा बोल रहे हैं, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान करते आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सभी नेता प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए जा रहे बड़े-बड़े कार्यों से चिढ़ते हैं और इसीलिए जनता को भड़काने में लगे हुए हैं।

आनंद स्वरूप शुक्ला को योगी मंत्रिमंडल के विस्तार के क्रम में अगस्त 2018 में राज्यमंत्री का पद दिया गया था। इसके बाद बलिया पहुँचे शुक्ला काफ़ी भावुक हो गए थे। सतीश चंद्र पीजी कॉलेज में पढ़ने के दौरान छात्र संघ के अध्यक्ष रहे शुक्ला ने मंत्री बनने के बाद कॉलेज के प्रवेश द्वार की मिट्टी को माथे से लगाया था और अपनी माँ के पैर छू कर आशीर्वाद लिया थे। इसकी चर्चा पूरे यूपी में हुई थी।

NDTV का नया कारनामा: दंगाइयों को बताया ‘प्रदर्शनकारी’, रिपोर्ट में बदला CM योगी का बयान

जब दंगाई पत्थर बरसा रहे थे, एक शख्स ने पुलिस वालों के खाने का भरा बिल… वो भी बिना बताए!

कॉन्ग्रेस व विपक्ष की दंगाइयों, घुसपैठियों के साथ खड़े होने की क्या मजबूरी है?

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -