Tuesday, September 10, 2024
Homeराजनीति'पहले The Kashmir Files के लिए शाबाशी दी, अब फिल्म को बता रहे साजिश':...

‘पहले The Kashmir Files के लिए शाबाशी दी, अब फिल्म को बता रहे साजिश’: विवेक अग्निहोत्री ने शरद पवार की ‘हिपोक्रेसी’ की खोली पोल

अग्निहोत्री के बयान को देखें तो पता चलता है कि पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने द कश्मीर फाइल्स की तारीफ की थी। मगर अब वह उसे सुनियोजित साजिश बता रहे हैं।

द कश्मीर फाइल्स को लेकर हाल में एनसीपी प्रमुख शरद पवार का फिर बयान आने के बाद अब फिल्म के निर्देशक विवेक अग्रिहोत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि कैसे शरद पवार इस फिल्म को लेकर कुछ दिन पहले दी गई अपनी ही राय से पलट गए हैं। इस बयान की मानें तो पहले शरद पवार ने द कश्मीर फाइल्स की तारीफ की थी। मगर अब वह उसे सुनियोजित साजिश बता रहे हैं।

शरद पवार का बयान देख विवेक अग्रिहोत्री ने एक बार फिर उनकी हिपोक्रेसी का खुलासा किया। उन्होंने लिखा, “उस शख्स का नाम विवेक रंजन अग्निहोत्री था जो आपको कुछ दिन पहले प्लेन में मिला था। उसने आपके और आपकी पत्नी के पैर छुए थे और आपने उसने आशीर्वाद देकर उसे फिल्म के लिए शुभकामनाएँ दी थी कि उसने कश्मीर हिंदुओं के नरसंहार पर लाजवाब फिल्म बनाई है।”

बता दें कि कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बनी द कश्मीर फाइल्स पिछले एक माह से चर्चा में है। देश-विदेश तक में इस फिल्म की सराहना की जा रही है। ऐसे में इस बीच कल फिर शरद पवार का इस फिल्म पर बयान आया। उन्होंने कहा,

“एक शख्स ने फिल्म (द कश्मीर फाइल्स) बनाई। इस फिल्म में हिंदुओं पर हमला होते दिखाया गया है। यह फिल्म दिखाता है कि बहुसंख्यक हमेशा अल्पसंख्यक पर हमला करते हैं और जब वह बहुसंख्यक मुस्लिम होता है तो हिंदू समुदाय असुरक्षित हो जाता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्ता में बैठे लोगों ने इस फिल्म का प्रचार किया।”

उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक आधार पर समाज में दरार पैदा करने की कोशिश की जा रही है। पवार ने कहा, “हिंदुओं और मुस्लिमों, दलितों और गैर-दलितों के बीच कुछ हलकों में दरार पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। हमें इसकी जाँच करनी चाहिए।” उन्होंने इसे सुनियोजित साजिश करार देते हुए देश में पैदा हो रही सांप्रदायिक स्थिति पर भी गंभीर चिंता जताई।

₹250 करोड़ के पार पहुँची द कश्मीर फाइल्स

बता दें कि जिस फिल्म को लेकर शरद पवार जैसे लोग विरोध में उतरे हुए है उस फिल्म ने हाल में 250 करोड़ रुपए की कमाई करके नया रिकॉर्ड बनाया। कहा जा रहा है कि शायद ही कोई फिल्म हो जिसकी ओपनिंग मात्र 3 करोड़ से हुई हो लेकिन चौथे हफ्ते तक उसने 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया हो। इसके अलावा महामारी के बाद वो पहली फिल्म है जिसने इस आँकड़े को छुआ।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘अजान से 5 मिनट पहले बंद करो पूजा-पाठ, वरना जाओ जेल’: बांग्लादेश में दुर्गा पूजा से पहले हिन्दुओं को सरकार का फरमान, कहा –...

बांग्लादेश में नई सरकार ने अपने राष्ट्रगान को भारत द्वारा थोपा बताते हुए हिन्दुओं को अज़ान से 5 मिनट पहले पूजा-पाठ बंद करने का फरमान सुनाया।

‘सनातनियों की सुनेंगे, सनातनियों को चुनेंगे’: 2 दिन में कॉन्ग्रेस में शामिल होने के फैसले से पलटे भजन गायक कन्हैया मित्तल, लोगों से माँगी...

उन्होंने गलती का एहसास करवाने के लिए लोगों को धन्यवाद किया और आशा जताई है कि उनसे सब ऐसे ही जुड़े रहेंगे। बोले - "मैं नहीं चाहता कि किसी भी सनातनी का भरोसा टूटे।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -