Sunday, April 20, 2025
Homeराजनीतिबेटा-बेटी (राहुल+प्रियंका) को साथ लेकर ED दफ्तर पहुँचीं सोनिया गाँधी, नेशनल हेराल्ड केस में...

बेटा-बेटी (राहुल+प्रियंका) को साथ लेकर ED दफ्तर पहुँचीं सोनिया गाँधी, नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ पर काॅन्ग्रेस का वही पुराना हुड़दंग

इससे पहले ईडी ने 21 जुलाई को सोनिया गाँधी से पहले दौर की पूछताछ की थी। यह पूछताछ दो घंटे से ज्यादा समय तक चली थी।

कॉन्ग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गाँधी पूछताछ के लिए मंगलवार (26 जुलाई 2022) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुईं। मामला नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का है। इस बार बेटे राहुल गाँधी और बेटी प्रियंका गाँधी वाड्रा के साथ सोनिया ED दफ्तर पहुँचीं। उनसे दूसरे दौर की पूछताछ हो रही है। वहीं पूछताछ के विरोध में काॅन्ग्रेस नेता सड़क से संसद तक उसी तरह हुड़दंग मचा रहे हैं, जैसा पिछली बार देखने को मिला था।

एजेंसी ने पहले सोनिया को सोमवार (25 जून 2022) को तलब किया था, लेकिन बाद में इसे एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया। कॉन्ग्रेस ईडी की कार्रवाई के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली स्थित कॉन्ग्रेस मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा है।

सोनिया से पूछताछ के विरोध में कॉन्ग्रेस का प्रदर्शन

कॉन्ग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन के लिए सत्याग्रह करने की योजना बनाई है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सीआरपीएफ और आरएएफ कर्मियों सहित भारी बल तैनात किया है। कॉन्ग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी के आवास और ईडी कार्यालय के बीच पूरे एक किलोमीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग की गई है।

इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ, मान सिंह रोड, गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन जाने से बचने की सलाह दी है। वहीं कॉन्ग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर राजघाट के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।

कर्नाटक कॉन्ग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा है, “वे विपक्षी नेताओं को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं, हम इससे लड़ेंगे। हम सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के साथ हैं। अब आप हमें परेशान नहीं कर सकते।”

इससे पहले ईडी ने गुरुवार (21 जुलाई 2022) को कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी से पहले दौर की पूछताछ की थी। यह पूछताछ दो घंटे से ज्यादा समय तक चली थी। इस दौरान उन्होंने जाँच अधिकारियों के 28 सवालों के जवाब दिए थे। अधिकारियों ने बताया था कि पहले दौर की तरह मंगलवार को होने वाली पूछताछ के दौरान भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। ईडी कार्यालय में डाक्टर मौजूद रहेंगे और एंबुलेंस भी तैनात रखा जाएगा।

बता दें कि पहले दौर के पूछताछ के दौरान भी कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन किया था। कर्नाटक के बेंगलुरु के शांतिनगर में ईडी कार्यालय के सामने युवा कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक कार में आग लगा दी। इसके अलावा दिल्ली में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को रोका और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था। देश के कई अन्य हिस्सों से भी कॉन्ग्रेसियों द्वारा यातायात जाम करने और छिटपुट हिंसा-आगजनी की खबर आई थी। उससे पहले राहुल गाँधी से ईडी की पूछताछ के वक्त भी कॉन्ग्रेस ने दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जेल में PM मोदी और अमित शाह, पंजाब अलग देश: ‘खालसा डे परेड’ के दौरान कनाडा में खालिस्तानियों का उत्पात, तिरंगे का भी अपमान

कनाडा में आयोजित खालसा परेड में खालिस्तानी आतंकवादी संतोख सिंह खेला भी परेड में मौजूद था। उसने अलग खालिस्तान बनाने की बात कही।

दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कबूली जज के घर कैश मिलने की बात: नहीं किया जब्त, ऊपर से वीडियो भी डिलीट करवा दिया...

पूछताछ के दौरान सबसे मुख्य प्रश्न यह था कि आवास पर मिली नकदी को जब्त क्यों नहीं किया गया और घटना के तुरंत बाद पहुँचे पुलिसकर्मियों के फोन से वीडियो क्यों डिलीट किया गया।
- विज्ञापन -