Thursday, March 28, 2024
Homeराजनीति'बीजेपी-RSS का नाम लो...': स्वप्ना सुरेश पर समझौते का दबाव, कहा था- सोना तस्करी...

‘बीजेपी-RSS का नाम लो…’: स्वप्ना सुरेश पर समझौते का दबाव, कहा था- सोना तस्करी में शामिल हैं केरल CM विजयन और उनका परिवार

सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपित स्वप्ना सुरेश ने मुख्यमंत्री विजयन पर कई गंभीर आरोप लगाए था। अदालत में पेशी के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि विजयन डिप्लोमेटिक बैगेज की आड़ में सोने की तस्करी में शामिल थे।

गोल्ड स्मलिंग केस (Kerala Gold Smuggling) में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की संलिप्तता के दावे करने के बाद स्वप्ना सुरेश (Swapna Suresh) ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर उन्होंने कहा कि विजयन (Pinarayi Vijayan) के सहयोगी ने उनसे मुलाकात कर समझौते का दबाव डाला। ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

रिपब्लिक टीवी का कहना है कि इस याचिका की कॉपी उसके पास मौजूद है। इसके अनुसार शाजी किरण नाम का एक व्यक्ति बुधवार (8 जून 2022) को पलक्कड़ स्थित स्वप्ना के ऑफिस में आया था। मुख्यमंत्री विजयन का करीबी बताते हुए उसकी स्वप्ना से मुलाकात करवाई गई। रिपोर्ट के अनुसार इस व्यक्ति ने समझौते करने अथवा गिरफ्तारी के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक स्वप्ना ने याचिका में कहा है, “08.06.2022 को शाजी किरण नाम का एक व्यक्ति दोपहर करीब 1.30 बजे पलक्कड़ के मेरे ऑफिस में आया। उसे शिवशंकर ने यह कहकर मिलवाया कि वह पिनाराई विजयन और कोडियेरी बालाकृष्णन का बहुत करीब है। इस व्यक्ति ने मुझे कहा कि वह विजयन के निर्देश पर आया है ताकि इस मुद्दे को सुलझाया जा सके।” याचिका में कहा गया है कि शाजी किरण ने स्वप्ना से सीएम के सामने सरेंडर करने और आरएसएस तथा भाजपा के उकसाने पर उनका नाम लेने की बात कहने को कहा।

गौरतलब है कि सोना तस्करी मामले की मुख्य आरोपित स्वप्ना सुरेश ने 7 जून 2022 को मुख्यमंत्री विजयन पर कई गंभीर आरोप लगाए था। कोच्चि की अदालत में पेशी के बाद उसने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि विजयन डिप्लोमेटिक बैगेज की आड़ में सोने की तस्करी में शामिल थे। उसने कहा, “इस मामले में मैंने अदालत से केरल के मुख्यमंत्री, उनके पूर्व प्रमुख सचिव एम. शिवशंकर, विजयन की पत्नी कमला, बेटी वीणा, उनके अतिरिक्त निजी सचिव सी.एम. रवींद्रन, पूर्व नौकरशाह नलिनी नेट्टो और पूर्व मंत्री के.टी. जलील की संलिप्तता के बारे में भी बताया है। साथ ही मैंने कोर्ट में अपनी सुरक्षा की माँग करते हुए याचिका भी दायर की है।”

इसके बाद सत्ताधारी एलडीएफ के विधायक और पूर्व मंत्री केटी जलील ने सीएम विजयन और उनके परिवार के खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए स्वप्ना सुरेश के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस मामले में दूसरे आरोपित के तौर पर पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज का भी नाम है।

क्या है गोल्ड स्मगलिंग केस

केरल में सोना तस्करी का मामला जुलाई 2020 में सामने आया था। डिप्लोमेटिक बैगेज की आड़ में सोने की तस्करी का मामला स्वप्ना सुरेश से शुरू हुआ और फिर इसके तार मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के दफ्तर तक पहुँच गए। स्वप्ना सुरेश पर आरोप था कि उन्होंने फर्जी डाक्यूमेंट्स पेश कर 2 जुलाई 2020 को ‘डिप्लोमेटिक इम्युनिटी’ का प्रयोग कर खाड़ी देशों से 30 किलो सोने की तस्करी की। इसका खुलासा 6 जुलाई को तब हुआ, जब कस्टम के अधिकारियों ने यूएई कॉन्सुलेट के एक अधिकारी से पूछताछ की, जो PRO के पद पर तैनात था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

RSS से जुड़ी सेवा भारती ने कश्मीर में स्थापित किए 1250 स्कूल, देशभक्ति और कश्मीरियत का पढ़ा रहे पाठ: न कोई ड्रॉपआउट, न कोई...

इन स्कूलों में कश्मीरी और उर्दू भाषा में पढ़ाई कराई जा रही है। हम नहीं चाहते कि हमारे बच्चे आतंकवादियों के सहयोगी बनें या पत्थरबाजों के ग्रुप में शामिल हों।

‘डराना-धमकाना कॉन्ग्रेस की संस्कृति’: 600+ वकीलों की चिट्ठी को PM मोदी का समर्थन, CJI से कहा था – दिन में केस लड़ता है ‘गिरोह’,...

"5 दशक पहले ही उन्होंने 'प्रतिबद्ध न्यायपालिका' की बात की थी - वो बेशर्मी से दूसरों से तो प्रतिबद्धता चाहते हैं लेकिन खुद राष्ट्र के प्रति किसी भी प्रतिबद्धता से बचते हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe