उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसान महापंचायत में पहुँचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को डेथ वारंट बताया। केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने पूँजीपति मित्रों को फायदा पहुँचाने के लिए ये कानून पास कराया है। इस कानून के चलते सबकी खेती इन पूँजीपतियों के हाथ में चली जाएगी।
Centre’s three farm laws are death warrant for farmers. The government wants to take away their lands and give them to 3-4 capitalists. Farmers will become labourers in their own fields, that is why it’s do or die situation for farmers: Delhi CM Arvind Kejriwal in Meerut pic.twitter.com/vMrsAFK1Hl
— ANI UP (@ANINewsUP) February 28, 2021
राकेश टिकैत के आँसू देख मन दुखित हुआ
केजरीवाल ने किसान नेता राकेश टिकैत के रोने का जिक्र करते हुए कहा, “जब किसान आंदोलन के दौरान राकेश टिकैते रो रहे थे तो मुझसे यह देखा नहीं गया। किसानों पर लाठियाँ बरसाई जा रही है, कीलें ठोकी जा रही है। ऐसा तो अंग्रेज़ो ने हमारे किसानों पर इतने जुल्म नहीं किए थे, भाजपा ने तो अंग्रेज़ो को भी पीछे छोड़ दिया।अब ये हमारे किसानों पर झूठे मुकदमे कर रहे हैं।”
Even Britishers did not oppress our farmers to this extent, they did not fix nails on the ground. This government has left behind the Britishers: Delhi CM Arvind Kejriwal in Meerut https://t.co/Zxu7viHtmz
— ANI UP (@ANINewsUP) February 28, 2021
केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ”आज अपने देश का किसान बहुत ज्यादा पीड़ा में है। किसान भाई परिवार समेत 95 दिनों से कड़कती ठंड में दिल्ली के बॉर्डर पर धरने पर बैठा है। 250 से ज्यादा किसान भाइयों की शहादत हो चुकी है। लेकिन सरकार के कान पर जूँ नहीं रेंग रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी की सरकारों ने 70 सालों तक किसानों को धोखा दिया है। किसान 70 साल से अपनी फ़सल का सही दाम माँग रहा है। सभी के चुनावी घोषणापत्र में लिखा होगा कि हमें जीता दो हम सही दाम दे देंगे। लेकिन अगर सही दाम दे देते तो किसान आत्महत्या नहीं करता।”
Today, Bharatiya Janata Party's central government has filed cases against farmers for carrying out anti-national activities. Even Britishers did not have this courage. They call our farmers terrorists: Delhi CM Arvind Kejriwal in Meerut
— ANI UP (@ANINewsUP) February 28, 2021
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने 2014 के घोषणा पत्र में कहा था कि हम स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करेंगे। किसानों ने इन्हें जमकर वोट दिया। 3 साल बाद भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के एफिडेविट में लिखा कि वो MSP नहीं देंगे। इन्होंने किसानों की पीठ में छुरा मार दिया। केजरीवाल ने कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है नीयत की कमी है। उन्होंने कहा कि अच्छी नीयत वाली सरकार होगी तो किसान ट्रैक्टर लेकर मिल में जाएँगे और उनके घर पहुँचते ही गन्ने का भुगतान हो जाएगा।
#WATCH Entire Red Fort incident was done by them. Many people told me that they were deliberately shown wrong path as they didn’t know streets of Delhi. Those who hoisted flag were their (BJP) workers. Our farmers can be anything but anti-nationals: Delhi CM Kejriwal in Meerut pic.twitter.com/955FWvNWLe
— ANI UP (@ANINewsUP) February 28, 2021
दिल्ली की घटना केंद्र सरकार की साजिश
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों के उपर लाठियाँ बरसाई गई। यह केंद्र सरकार का ही प्लान था। भाजपा समर्थक ही दिल्ली की घटना (ट्रैक्टर रैली हिंसा) में शामिल थे। केंद्र सरकार का प्लान था कि किसानों का रुट डायवर्ट कराकर दिल्ली में भेजा जाए। ताकि इन पर मुकदमा कर आंदोलन समाप्त किया जा सके और हिंसा होते ही किसानों को बदनाम किया। उन्होंने कहा कि उस समय अगर किसानों को स्टेडियम जाने देते तो ये सभी को जेल में डाल देते। इस कारण हमने किसानों को रोका।
पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे किसानों की सेवा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे पार्टी के कार्यकर्ता और विधायक बार्डर पर बैठे किसानों की सेवा कर रहे हैं। उनकी सभी जरुरतों को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी की रात जो कुछ हमने देखा वे बड़ा ही दुखद था।
योगी पर साधा निशाना
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि योगी की ऐसी क्या कमजोरी है कि ये मिल मालिकों को ठीक नहीं कर सकते। जब मैं दिल्ली में सत्ता में आया तो पाँच साल बाद बिजली कंपनियों को ठीक कर दिया। पहले दिल्ली में 20-20 हजार बिल आते थे आज दिल्ली में मुफ्त में बिजली मिलती है और 24 घंटे बिजली मिलती है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार अगर किसानों को उनकी फसल के पैसे नहीं दिला सकती तो लानत है आप (योगी) पर।