Wednesday, March 12, 2025
Homeराजनीति'बुलडोजर' की हवा में बाहुबलियों की भी हालत टाइट, हार रहा है मुख्तार अंसारी...

‘बुलडोजर’ की हवा में बाहुबलियों की भी हालत टाइट, हार रहा है मुख्तार अंसारी का बेटा भी

राजा भैया की जीत तय दिख रही। लेकिन पिछले चुनावों की तरह वह जीत की मार्जिन का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने में इस बार कामयाब होते नहीं दिख रहे।

उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है। एक बार फिर से भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है। अब तक आए रूझान से साफ है कि इस बार यूपी के चुनावों में बाहुबली और उनके परिवार से जुड़े लोग वैसी छाप नहीं छोड़ पाए हैं जैसा पिछले कई चुनावों में लगातार दिखा था।

अब्बास अंसारी

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी मऊ सदर विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। फिलहाल वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अशोक सिंह से करीब 9 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। बता दें कि मऊ सदर सीट मुख़्तार अंसारी की परंपरागत सीट रही है। मुख्तार अंसारी इस सीट से जेल में रहते हुए भी चुनाव जीतते रहे हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में अब्बास अंसारी बसपा के टिकट पर घोसी सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे और उनकी हार हुई थी। इस बार भी अभी तक सामने आए रुझानों में अब्बास अंसारी हार की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।

राजा भैया

राजा भैया प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से चुनाव मैदान में हैं। राजा भैया आगे चल रहे हैं। उनकी जीत भी करीब तय दिख रही। लेकिन पिछले चुनावों की तरह वह जीत की मार्जिन का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने में इस बार कामयाब होते नहीं दिख रहे।

मल्हनी सीट पर धनंजय सिंह का हाल

धनंजय सिंह मल्हनी सीट पर पीछे चल रहे हैं। धनंजय सिंह जेडीयू के टिकट पर मैदान में हैं तो सपा से पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव दोबारा मैदान में उतरे हैं। बीजेपी ने इस सीट पर पूर्व सांसद डॉक्टर केपी सिंह और कॉन्ग्रेस ने पुष्पा शुक्ला तो बसपा ने शैलेंद्र यादव को मैदान में उतारा है। 

जेल से ही चुनाव लड़ रहे विधायक विजय मिश्रा 

भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा से लगातार चार बार के विधायक बाहुबली विधायक विजय मिश्रा इस बार जेल से चुनावी मैदान में हैं। आगरा जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से प्रत्याशी हैं। बीजेपी ने विपुल दुबे, सपा ने रामकिशोर बिंद, बसपा ने उपेंद्र सिंह और कॉन्ग्रेस ने सुरेश चंद्र मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। अभी तक की मतगणना में विजय मिश्रा तीसरे नंबर पर चल रहे हैं हैं। भाजपा समर्थित निषाद पार्टी के उम्मीदवार विपुल दुबे पहले नंबर पर हैं। 

फूलपुर पवई सीट पर रमाकांत यादव का हाल

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में सपा की असल परीक्षा होनी है, लेकिन जिले में सभी की निगाहें फूलपुर पवई सीट पर है। 2017 में इस सीट पर बीजेपी से अरुणकांत यादव विधायक बने थे, लेकिन इस बार उनके पिता पूर्व सांसद रमाकांत यादव सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। रमाकांत यादव को 50855 वोट मिला है। जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 36664 वोट मिला है।

पिंडरा सीट पर बाहुबली अजय राय

वाराणसी की पिंडरा विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक अवधेश सिंह दूसरी बार मैदान में हैं। लेकिन इस सीट पर सबकी निगाहें कॉन्ग्रेस प्रत्याशी बाहुबली अजय राय को लेकर टिकी हुई हैं। अजय राय को अवधेश सिंह ने 2017 में हरा दिया था। बीजेपी के अवधेश कुमार सिंह 38710 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि अजय राय तीसरे नंबर पर हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जस्टिस मुरलीधर चाहते हैं कि हिंदुओं का होता रहे धर्मांतरण, कानून को बता रहे- दलित और चुनाव की आजादी के विरुद्ध: गौतम नवलखा जैसे...

इन्हीं जस्टिस एस मुरलीधर ने दिल्ली हाईकोर्ट में जज रहते 'अर्बन नक्सल' गौतम नवलखा की जेल से रिहाई के आदेश दिए थे।

चेन्नई मेट्रो के लिए ली जाएगी 2 मंदिरों की जमीन: मद्रास हाई कोर्ट ने दी अनुमति, कहा- भगवान सबको माफ करेंगे; जानिए क्यों नहीं...

मद्रास हाई कोर्ट ने मंगलवार (11 मार्च) को एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि मंदिर की जमीन पर मेट्रो स्टेशन बनाने से भगवान हमें माफ कर देंगे।
- विज्ञापन -