Friday, October 11, 2024
Homeराजनीति'ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे तो राज कैसे करेंगे? ओवैसी साहब PM कैसे बनेंगे'?:...

‘ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे तो राज कैसे करेंगे? ओवैसी साहब PM कैसे बनेंगे’?: AIMIM नेता ने कहा – बच्चे बंद करना शरीयत के खिलाफ

"मुस्लिम कौम ईमान से भी नीचे चली गई है और हर तरीके से भी। लोगों ने कहा कि बच्चे पैदा मत करो। 1 बच्चा, 2 बच्चे। अरे जब तक बच्चे नहीं होंगे तब कैसे हम लोग राज करेंगे?"

AIMIM पार्टी के UP अलीगढ़ जिलाध्यक्ष और ओवैसी के करीबी गुफरान नूर का एक बयान विवादित सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बयान में वो जनसंख्या नियंत्रण की बात करने वालों का विरोध करते हुए अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने की वकालत करते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में गुफरान नूर को ये भी कहते सुना जा सकता है कि अगर हम ज्यादा बच्चे नहीं पैदा करेंगे तो हम लोग कैसे राज करेंगे।

वायरल हो रहे वीडियो में गुफरान नूर को कहते सुना जा सकता है कि, ‘हमारे मुखिया ओवैसी साहब सिर्फ अल्लाह से डराते हैं। जब सपा, बसपा, कॉन्ग्रेस वालों की स्पीच शुरू होती है तब ये भाजपा से डराते हैं। इंसानों से। पहले तो यहीं फर्क कर लीजिए। मुस्लिम कौम ईमान से भी नीचे चली गई है और हर तरीके से भी। लोगों ने कहा कि बच्चे पैदा मत करो। 1 बच्चा, 2 बच्चे। अरे जब तक बच्चे नहीं होंगे तब कैसे हम लोग राज करेंगे। कैसे हमारे ओवैसी साहब प्रधानमंत्री बनेंगे। कैसे हमारे शौकत साहब मुख्यमंत्री बनेंगें ? वोट नहीं होगा। दलितों को डराया जा रहा कि बच्चे बंद करो। मुसलमानों को डराया जा रहा है कि बच्चे बंद करो। क्यों करें बच्चे बंद? भाई ये हमारी शरीयत के खिलाफ है। हमारी महिलाओं और औरतों को पर्दा करना चाहिए।

गुफरान नूर

यह वीडियो एक दिन पहले 14 दिसंबर (मंगलवार) का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहे स्थान और लोगों की एक तस्वीर खुद गुफरान नूर ने अपने फेसबुक प्रोफ़ाइल पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘AIMIM अलीगढ़ टीम ने ग्राम अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष जा कर नियुक्त किए। ‘

ऑपइंडिया ने इस मामले में गुफरान नूर को सम्पर्क किया। गुफरान नूर ने बताया कि कल हम अलीगढ़ के ही जगह एक कमरे में बैठ कर आपस में दीन की चर्चा कर कर रहे थे। तभी न जाने किस ने ये वीडियो बना कर वायरल कर दिया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वीडियो को काट – छाँट कर एडिट किया गया है।

गौरतलब है कि AIMIM से पहले गुफरान नूर की नजदीकी आम आदमी पार्टी के नेताओं से रही है। पहले वो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी रह चुके हैं। उनके आप पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें भी हैं।

आप कार्यकर्ता गुफरान नूर
गोपाल राय के साथ

राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ:

संजय सिंह के साथ

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ गुफरान नूर

अरविंद केजरीवाल के साथ
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

10 सूत्रीय कार्यक्रम पर ASEAN के साथ काम करेगा भारत, लाओस में बोले पीएम मोदी- 21वीं सदी एशिया की

पीएम मोदी ने लाओस में एक्ट ईस्ट नीति के 10 साल पूरे होने पर ASEAN देशों के साथ भारत के सहयोग के लिए 10 सूत्रीय कार्यक्रम का ऐलान किया है।

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के मंच पर चढ़ जबरदस्ती गाया इस्लामी गाना: फेक वीडियो बता मामले को दबाने की कोशिश, फैक्ट चेक के बाद...

चटगाँव में इस्लामी कट्टरपंथी युवकों ने मंच पर इस्लामी क्रांति का प्रचार करते हुए एक गाना गाना शुरू कर दिया, जिसने माहौल को बिगाड़ दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -