Saturday, July 27, 2024
HomeराजनीतिTMC गुंडों ने की बूथकैप्चरिंग की कोशिश, 8 घायल: BJP प्रत्याशी के साथ मतदाताओं...

TMC गुंडों ने की बूथकैप्चरिंग की कोशिश, 8 घायल: BJP प्रत्याशी के साथ मतदाताओं को भी बूथ तक जाने से रोका

भाजपा प्रत्याशी सब्यसाची दत्ता ने आरोप लगाया कि तृणमूल कॉन्ग्रेस के गुंडों ने न केवल उन्हें नयापत्ती में रोका बल्कि मतदाताओं को भी वोट देने से मना किया।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आज 5वें चरण में हिंसा का दौर जारी है। बिधान नगर के भाजपा प्रत्याशी सब्यसाची दत्ता ने आरोप लगाया कि तृणमूल कॉन्ग्रेस के गुंडों ने न केवल उन्हें नयापत्ती में रोका बल्कि मतदाताओं को भी वोट देने से मना किया।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बिधान नगर इलाके से BJP के कैंडिडेट सब्यसाची दत्ता ने TMC पर वोटिंग रुकावट डालने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि TMC के गुंडों ने उन्हें नयापत्ती में रोक दिया। वे वोटर्स को भी पोलिंग बूथ तक जाने से रोक रहे हैं।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, आज बिधाननगर के शांतिनगर क्षेत्र में तृणमूल कॉन्ग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प की हुई। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर मतदाताओं को मतदान के लिए जाने से रोकने का आरोप लगाया। इसके अलावा  कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर भी फेंके, जिसमें कथित तौर पर 8 लोग घायल हुए।

घटना की बाबत सब्यसाची ने कहा कि टीएमसी के समर्थक बूथ कैप्चरिंग की कोशिश कर रहे थे, जब वो इस कोशिश में फेल हो गए तो उन्होंने हिंसा भड़का दी। इस दौरान TMC समर्थकों ने ‘सब्यसाची वापस जाओ’ की नारेबाजी भी की।

इससे पहले उत्तर 24 परगना के कमरहटी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पोलिंग एजेंट की मतदान केंद्र के अंदर ही मौत की खबर सामने आई थी। पोलिंग एजेंट के भाई ने आरोप लगाया कि किसी ने उसकी मदद नहीं की, बूथ पर मेडिकल से जुड़े इंतजाम भी नहीं थे। इस मामले में चुनाव आयोग ने रिपोर्ट माँगी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साधा ममता ‘दीदी’ पर निशाना

उधर, पीएम मोदी भी बंगाल में जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने आज आसनसोल में जनता से कहा कि इस चुनाव में आपका एक वोट सिर्फ टीएमसी को साफ नहीं करेगा बल्कि आपका एक वोट यहाँ से माफिया राज को भी साफ करेगा।

वह बोले कि दीदी ने बीते 10 सालों में विकास के नाम पर आपके साथ विश्वासघात किया है, दीदी विकास के हर काम में दीवार बनके खड़ी हो गईं। केंद्र सरकार ने 5 लाख के मुफ़्त इलाज की सुविधा दी तो दीदी दीवार बन गईं, केंद्र ने शरणार्थियों की मदद के लिए कानून बनाया तो दीदी इसका भी विरोध करने लगीं।

उल्लेखनीय है कि चुनाव के 5वें चरण में 1 करोड़ 12 लाख से ज्यादा मतदाताओं के वोटिंग करने का अनुमान है। मतदान के लिए 15 हजार 789 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू है। मतदान में 3 बजे तक 62.40% वोटिंग हुई है। इनमें 45 सीटों पर आज चुनाव हो रहा है। 319 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -