पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर विवादित बयान दिया है। टीएमसी नेता ने निर्मला सीतारमण की तुलना ‘काली नागिन’ से की है। बनर्जी ने सीतारमण पर अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि निर्मला सीतारमण देश की सबसे खराब वित्त मंत्री हैं।
TMC नेता कल्याण बनर्जी ने शनिवार (जुलाई 4, 2020) को अपने संसदीय क्षेत्र बांकुड़ा में एक रैली के दौरान कहा, ”काली नागिन (विषैला साँप) के काटने से जिस तरह लोगों की मौत होती है उसी तरह निर्मला सीतारमण के कारण लोग मर रहे हैं। उसने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। उसे शर्म आनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वह सबसे खराब वित्त मंत्री है।”
The way people die due to bite of ‘Kala Nagini’
— ANI (@ANI) July 5, 2020
(venomous snake),same way,people are dying due to Nirmala Sitharaman. She has destroyed the economy.She should be ashamed&resign from her post.She is the worst Finance Minister: Kalyan Banerjee,TMC in Bankura y’day pic.twitter.com/SnUgdX55m7
इसके अलावा पीएम पर निशाना साधते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा, “यह नरेंद्र मोदी 2019 से पहले यहाँ आए थे। उन्होंने वादा किया था कि बेहतर भारत बनाएँगे। हाँ, उन्होंने अपना वादा निभाया। जीडीपी ग्रोथ गिरकर 1 फीसदी हो गई है। नरेंद्र मोदी और उनकी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जय हो।”
टीएमसी ने यह रैली पेट्रो कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी और रेलवे के निजीकरण के विरोध में आयोजित की थी। टीएमसी नेता के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बीजेपी ने कहा है कि ममता बनर्जी का अपनी पार्टी के नेताओं पर नियंत्रण नहीं है, जो निराशा से ‘बकवास’ कर रहे हैं। राज्य के पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी के नेताओं पर अपनी पकड़ खो दी है।
1.2 Everyday internal strife within d Party is resulting in political murders. Even senior leaders,like Kalyan Banerjee,r giving contradictory statements that reveal the lack of their mental clarity too. Common people are not half-witted, they are really enjoying the circus show
— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) July 5, 2020
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “टीएमसी में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार फैला है। वे आंतरिक झगड़े से भयभीत हो गई हैं और उनमें से कई सत्ताधारी पार्टी में व्याप्त स्थिति से ध्यान हटाने के लिए बेहूदा टिप्पणियाँ कर रहे हैं। हम इस तरह की टिप्पणियों को ज्यादा महत्व नहीं देते। वे इस तरह की बकवास हताशा में कर रहे हैं।”