Sunday, April 28, 2024
Homeराजनीति'पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं योगी आदित्यनाथ': तेलंगाना में यूपी सीएम पर पुस्तक...

‘पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं योगी आदित्यनाथ’: तेलंगाना में यूपी सीएम पर पुस्तक लॉन्च में बोलीं साइना नेहवाल, 600+ बच्चों की मौजूदगी में कार्यक्रम

शान्तनु अपनी किताबों को सभी भारतीय भाषाओं में लाने के लिए विख्यात हैं और इसी श्रृंखला में उन्होंने इस ग्राफ़िक नोवेल के तमिल कवर का भी अनावरण किया।

बेस्ट-सेलर ग्राफिक उपन्यास ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’, उत्तर प्रदेश से लम्बा सफ़र तय करके तेलंगाना पहुँचा। मंगलवार (8 अगस्त, 2023) को लेखक शान्तनु गुप्ता ने हैदराबाद में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के विश्वेश्वरैया भवन में दिग्गज शटलर साइना नेहवाल, राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम, बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी और चिलकुर बालाजी के पुजारी सीएस रंगराजन और 600 से भी ज़्यादा बच्चों के साथ इसका भव्य विमोचन किया। 

प्रसिद्ध लेखक शांतनु गुप्ता, जिन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दो बेस्टसेलर शीर्षक लिखे हैं, ने युवा पाठकों के लिए अपना नया ग्राफिक उपन्यास ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’ मंगलवार को तेलंगाना में लॉन्च किया। 

जून के पहले हाई हफ़्ते में योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन यानी 5 जून को उत्तर प्रदेश के 51+ स्कूलों में इस ग्राफिक उपन्यास लॉन्च किया गया था। लेखक स्वयं लखनऊ के एक स्कूल में सैकड़ों बच्चों सहित उपस्थित थे। साथ ही इस रिकॉर्ड लॉन्च में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 51+ स्कूलों में 5100 से अधिक बच्चों ने किताब लॉन्च की थी। यह पहली बार था कि एक किताब को कई स्थानों पर एक साथ इतने प्रतिभागियों के साथ लॉन्च किया गया, और वो भी बच्चों ने। इस व्यापक लॉन्च ने ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ क़ायम किया। 

जब हमारी टीम ने लेखक शांतनु से संपर्क किया, तो लेखक ने अपने नए ग्राफिक उपन्यास के बारे में बारीक जानकारी साझा की। शांतनु ने बताया कि ‘अजय से योगी आदित्यनाथ तक’, उत्तराखंड के सुदूर गाँव में पैदा हुए एक युवा लड़के अजय सिंह बिष्ट की यात्रा है। उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट एक जूनियर वन अधिकारी थे और माता सावित्री देवी एक गृहिणी थीं। अजय को बचपन से ही परिवार की गायों की देखभाल करने, स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियाँ सुनने और स्कूल की बहस में भाग लेने का शौक था।

वे सभी आज के उत्तराखंड में पंचूर नाम के एक सुदूर गाँव में डेढ़ कमरे के घर में रहते थे। यहीं से आगे चलकर अजय गोरखनाथ मठ के महंत बने, भारत की संसद के सबसे कम उम्र के सदस्य और भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। लेखक ने आगे कहा कि ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’ हर छात्र के अनुसरण करने और प्रेरणा लेने के लिए धैर्य, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत की कहानी है।

लेखक ने बताया कि वह इस कहानी को उन प्रेरक क़िस्सों व उपाख्यानों के माध्यम से बता रहा हैं, जिन्हें उन्होंने अलग-अलग लोगों के साथ अपनी बातचीत के दौरान सुना और आलेखित किया। ये वो लोग हैं जो योगी आदित्यनाथ के जीवन का वर्षों तक हिस्सा रहे। इनमें उनके पिता स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट, उनकी माँ सावित्री देवी, पंचूर गाँव के उनके दोस्त, कोटद्वार और ऋषिकेश में उनके कॉलेज के सहपाठी और शिक्षक और उनके साथ के विभिन्न साथी संत और नेता शामिल हैं। लेखक ने कहा की मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने योगी आदित्यनाथ की जीवन-कथा को आप सभी के सामने लाने में मुझे सक्षम बनाया।

साहित्य प्रेमियों के लिए, शांतनु ने विस्तृत साहित्यिक और कलात्मक यात्रा के बारे में बताया, जिससे ग्राफिक उपन्यास पिछले एक साल में गुजरा है। पहले लेखक ने अपने प्राथमिक शोध के आधार पर सभी पृष्ठों की स्टोरीबोर्डिंग की। संवादों के साथ-साथ उन्होंने कलाकारों को संभावित रूपरेखा का सुझाव दिया। वहाँ से कलाकारों और डिजाइनरों की टीम – नितेश कुशवाहा, आकाश जायसवाल और पल्लवी सक्सेना ने काम सँभाला। पहले कलाकारों ने पृष्ठ लेआउट के अनुमान के लिए थंबनेलिंग की, फिर उन्होंने सावधानीपूर्वक पेंसिल कला का काम किया, फिर उन्होंने इसे बाउंड्री दी, पैनलिंग की, संवाद जोड़े और फिर रंग।

टीम के सदस्यों के बीच प्रत्येक पैनल, प्रत्येक पृष्ठ और प्रत्येक संवाद के लिए विस्तृत समीक्षा और फीडबैक लूप चलाए पुस्तक को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पुस्तक के अंत में योगी आदित्यनाथ पर कई पहेलियाँ और खेल भी हैं। पुस्तक में क्यूआर कोड पाठकों को एक वेबसाइट पर ले जाएगा, जहाँ युवा पाठक योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के बारे में अधिक जानने के लिए 100+ गेम और पहेलियाँ खेल सकते हैं।

हैदराबाद लॉन्च पर बोलते हुए, शीर्ष शटलर साइना नेहवाल, जो 2020 में भाजपा में शामिल हुई हैं, ने कहा कि योगी आदित्यनाथ पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं और छोटे गाँव के लड़के अजय से एक शक्तिशाली कुशल मुख्यमंत्री तक की यात्रा, उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रेरित करती है। उन्होंने भारत की पहली विश्व नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनने की अपनी यात्रा के बारे में बताया और बताया कि कैसे उनके परिवार ने इसके लिए उनका पूरा समर्थन किया। बच्चों को उनकी यूपी जड़ों के बारे में भी पता चला – उनके पिता गाजियाबाद से हैं और माँ मेरठ से हैं।

एक वीडियो संदेश के माध्यम से उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ का जीवन उनके सहित सभी के लिए प्रेरणा है क्योंकि उनका जन्म भी झारखंड के एक छोटे शहर में हुआ था।

भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाज़िया इल्मी ने कुछ बच्चों को मंच पर बुलाया और उन्हें उस पुस्तक से राम के विभिन्न गुणों का पाठ कराया, जिसने योगी आदित्यनाथ जी को प्रेरित किया, जब वे अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ जी से मिले। उन्होंने हॉल में खचाखच भरे बच्चों और युवाओं को लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

चिलकुर बालाजी के प्रधान पुजारी सीएस रंगराजन जी ने योगी आदित्यनाथ के अद्भुत और प्रेरणादायक जीवन को बच्चों तक पहुँचाने के लिए शांतनु को बधाई दी। उन्होंने बच्चों को भगवान हनुमान के महान जीवन के उपाख्यानों से प्रेरित किया। उन्होंने भद्राचलम से सीता राम की मूर्ति उपहार में दी। शांतनु ने योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश पर क्विज का आयोजन किया और सैकड़ों बच्चों से सीधे जुड़े।

शान्तनु अपनी किताबों को सभी भारतीय भाषाओं में लाने के लिए विख्यात हैं और इसी श्रृंखला में उन्होंने इस ग्राफ़िक नोवेल के तमिल कवर का भी अनावरण किया। उत्तर प्रदेश से ही आए स्पीड आर्टिस्ट अमित वर्मा ने कुछ ही मिनटों में योगी आदित्यनाथ का एक भव्य चित्र बनाकर बच्चों का माँ मोह लिया। सोशल मीडिया पर भी तेलंगाना लॉंच को लेकर भारी उत्साह दिखा – पूरे भारत में ट्विटर पर कई घंटों तक #YogiBookRocksHyderabad ट्रेंड होता रहा। 

पूर्व में शांतनु गुप्ता ने योगी आदित्यनाथ पर दो बेस्टसेलिंग टाइटल लिखे हैं – द मोंक हू बिकेम चीफ मिनिस्टर और द मॉन्क हू ट्रांसफॉर्मेड उत्तर प्रदेश। और अब उन्होंने विशेष रूप से बच्चों के लिए यूपी के मुख्यमंत्री पर एक प्रेरणादायक ग्राफिक उपन्यास लिखा है- ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’। कार्यक्रम की पूर्व संध्या में शान्तनु गुप्ता ने ब्रह्मा श्री सद्गुरु पसरलापति श्रीनिवास बंगराय शर्मा से मुलाकात की और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश लॉन्च से पहले उनका आशीर्वाद लिया। किताब पहले से ही अमेज़न पर बेस्टसेलर सूची में रैंकिंग कर रही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हम तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के लिए काम करते हैं’: गोवा में बोले PM मोदी – ये 2 विचारधाराओं के बीच का चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी कभी चैन से नहीं बैठता है, मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी दिन-रात आपके सपनों को जीता है। आपके सपने ही मोदी के संकल्प हैं। इसलिए मेरा पल-पल आपके नाम, मेरा पल-पल देश के नाम।

बेटा सनातन को मिटाने की बात करता है, माँ जाती है मंदिर: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन ने की श्री...

दुर्गा स्टालिन ने केरल में भगवान गुरुवायुरप्पन के दर्शन कर उन्हें 32 सिक्कों के वजन वाली टोपी अर्पित की थी, तो अब वो आँध्र प्रदेश के तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुँची हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe