योगी के नॉएडा दौरे के बाद प्रदेश सरकार ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह से जिले का चार्ज लेकर उन्हें राजस्व विभाग भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम बुद्ध नगर के नए जिलाधिकारी अब एशियन पैरालंपिक बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीत चुके सुहास एल वाई होंगे। याद रहे कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध नगर पहुँचे थे जहाँ उन्होंने जिले के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई थी। जिसके बाद बी.एन सिंह ने सरकार से तीन महीने की छुट्टी माँगी थी, जो पत्र मीडिया में लिक हो गया था। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए योगी ने न केवल बीएन सिंह को गौतम बुद्ध नगर से स्थानांतरित कर दिया बल्कि उनके खिलाफ विभागीय जाँच के भी आदेश जारी कर दिए।
यूपी के नॉएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा है। जिसके कारण आज योगी ने खुद नॉएडा आकर जिले की तैयारियों की समीक्षा की। कोरोना के खिलाफ तैयारियों और राज्य सरकार के निर्देशों के पालन में हुई हीलाहवाली के बाद उन्होंने डीएम बीएन सिंह समेत सभी अधिकारियों से सख्ती से बात की। योगी ने कहा- आप काम कम करते हैं और शोर ज्यादा करते हैं।
जिसके बाद गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने योगी से कहा कि वह गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी नहीं रहना चाहते हैं, उन्हें व्यक्तिगत कारणों के चलते छुट्टी दे दी जाए। प्रदेश के मुख्य सचिव ने डीएम को स्थानांतरित करने पर कहा, “गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों की समीक्षा में पाया गया कि जिलाधिकारी के स्तर पर समन्वय में काफी कमी रही, पॉजिटिव पाए गए लोगों को क्वारंटाइन करने में भी कमी पाई गई, जिसके कारण पॉजिटिव मामले बढ़े हैं।” मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि डीएम बीएन सिंह के खिलाफ विभागीय जाँच अलोक टंडन करेंगे।
गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच आलोक टंडन द्वारा की जाएगी। उनकी जगह जिलाधिकारी के पद पर सुहास एल. वाई. की तैनाती की गई है: आर.के तिवारी, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश https://t.co/MPTFL4CkM1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2020
योगी ने सवाल किए कि जब दो महीने पहले कंट्रोल रूम शुरू करने का आदेश था तो अब तक कंट्रोल रूम शुरू क्यों नहीं किया गया। इन आरोपों पर जब डीएम ने सफाई देनी चाही तो सीएम योगी ने भड़कते हुए कहा कि यह सब बकवास बंद करिए अपना, आप लोगों ने बकवास कर कर के माहोल सब खराब कर दिया है। याद रहे कि उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या के संदर्भ में सबसे आगे है।