उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक मकान में जोरदार विस्फोट हुआ। इसके कारण इमरान नाम का एक युवक घायल हो गया है। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। मकान मालिक का नाम समीउल्लाह बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से पटाखे बनाने वाले विस्फोटक बरामद किए हैं। घटना गुरुवार (7 जुलाई 2022) की है।
घटना हैरिंग्टनगंज क्षेत्र की है। DSP मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया, “मामला थाना इनायतनगर के गाँव सेमरा का है। रात में लगभग 9:45 पर पुलिस को एक मकान में सिलेंडर में ब्लास्ट की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर पड़ताल की तो पता चला कि वह सलीमुल्लाह का मकान है। उसके बेटे इमरान के चेहरे और कंधे पर चोटें आईं है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।”
थाना इनायतनगर चौकी हरिग्टनगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सेमरा में में एक घर में विस्फोट होने की घटना के संम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर की बाईट। pic.twitter.com/Utae5bQtet
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) July 8, 2022
DSP ने आगे कहा, “मौके से पुलिस ने पटाखा और आतिशबाजी बनाने से जुड़ी चीजें बरामद की हैं। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट, फायर यूनिट और स्थानीय पुलिस मौजूद थी। मामले में अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल पुलिस चौकी से लगभग आधे किलोमीटर दूर है। विस्फोट से एक मकान धराशायी हो गया। पुलिस ने मौके से 9 बोरी विस्फोटक बरामद किया है। दावा किया जा रहा है कि घायल इमरान का परिवार आतिशबाजी बनाने का काम करता है। उसके यहाँ से आतिशबाजी बनाने के औजार भी मिले हैं। इमरान को स्थानीय लोग कल्लू नाम से बुलाते हैं। उसके घर वालों का कहना है कि मिटटी के गड्ढे में पानी भरने के दौरान ये हादसा हुआ था।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक धमाके से आसपास के गाँव के लोग डर गए। धमाके के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। विस्फोट कैसे हुआ इसको ले कर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएँ हैं। फिलहाल पुलिस विस्फोट के सही कारणों का पता लगा रही है।