Friday, November 29, 2024
Homeदेश-समाज'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के 'डेफिनिट' पर फिर से धोखाधड़ी का मामला, बेच डाली फाइनेंसर...

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के ‘डेफिनिट’ पर फिर से धोखाधड़ी का मामला, बेच डाली फाइनेंसर की ऑडी कार: जान की मारने की धमकी भी

शालिनी ने जीशान को उसी शाम फिर कॉल किया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। इसके बाद शालिनी ने परेशान होकर जीशान की पत्नी प्रियंका बस्सी को फोन लगाया, लेकिन प्रियंका ने भी फोन नहीं उठाया।

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के एक्टर जीशान कादरी पर एक बार फिर मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बार जीशान के खिलाफ मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में धारा 420/406 के तहत धोखाधड़ी व कार चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है। फाइनेंसर शालिनी चौधरी ने जीशान पर 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी और बिना बताए उनकी कार बेचने का आरोप लगाया है। यही नहीं, जब शालिनी ने जीशान से बात करने की कोशिश की तो जीशान ने उन्हें धमकी भी दी थी।

विश्वास जीतकर जीशान ने मांगी थी शालिनी से कार

शालिनी चौधरी ने बताया है कि एक दिन ज़ीशान उनके घर आए थे और उन्होंने उनके बेटे समीर से कहा कि उनके पास ‘अप्रैल’ नाम का एक कॉमेडी शो प्रोड्यूस करने का ऑफर आया है। उन्होंने बताया कि यह शो ‘सब टीवी’ पर आएगा। इस शो के लिए जीशान कादरी ने शालिनी चौधरी को पार्टनर बनने का ऑफर भी दिया था, क्योंकि उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे।

इस दौरान, जीशान ने शो से जुड़ी बातें करने के बाद शालिनी से कहा कि उसे बहुत सारी मीटिंग अटेंड करनी होती हैं, लेकिन उसके पास कार नहीं है। उसने बहाना बनाया कि यदि शालिनी अपनी कार उसे दे दें तो वह कुछ दिन में वापस कर देगा। चूँकि शालिनी पहले भी जीशान के साथ काम कर चुकी थीं, इसलिए उन्होंने अपनी Audi-A-6 कार जीशान को दे दी।

शालिनी ने कहा है कि कुछ समय बाद उन्होंने ज़ीशान कादरी को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद शालिनी ने व्हाट्सएप्प पर जीशान को मैसेज किया। इस मैसेज के जवाब में ज़ीशान ने लिखा कि वह 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के केस में बेल लेने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में है।

इसके बाद शालिनी ने जीशान को उसी शाम फिर कॉल किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। इसके बाद शालिनी ने परेशान होकर जीशान की पत्नी प्रियंका बस्सी को फोन लगाया, लेकिन प्रियंका ने भी फोन नहीं उठाया। इसके बाद कई दिनों तक अपनी कार को लेकर शालिनी, जीशान कादरी और उसकी पत्नी प्रियंका को फोन करतीं रहीं लेकिन दोनों ने ही फोन रिसीव नहीं किया।

शालिनी आगे बतातीं हैं कि उन्हें कुछ दिनों बाद पता चला कि जीशान ने उनकी कार किसी को 12 लाख रुपए में बेच दी है। इसके बाद उन्होंने ज़ीशान के खिलाफ एफआईआर (FIR) करने की बात कही तब जीशान ने उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी।

आरोप है कि इसके बाद भी शालिनी ने जीशान कादरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की कई बार कोशिश की, मगर ज़ीशान के प्रभाव के कारण एफआईआर नहीं हो सकी। हालाँकि, जब वह अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी को लेकर डीसीपी विशाल ठाकुर से मिलीं, तब कहीं जाकर एफआईआर हो सकी है।

धोखाधड़ी केस में पहले भी फस चुका है जीशान कादरी

बता दें कि जीशान कादरी पर धोखाधड़ी का मामला पहले भी दर्ज हो चुका है। साल 2020 में प्रोड्यूसर जतिन सेठी ने जीशान कादरी पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया था। फिलहाल यह मामला कोर्ट में हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

क्या बोल्ला काली मंदिर में बंद हो जाएगा बलि प्रदान? कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा- इसे प्रोत्साहित न करें, लोगों को...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल सरकार से कहा है कि बोल्ला काली पूजा के दौरान मंदिर समिति सामूहिक पशु बलि को प्रोत्साहित ना करे।

हिंदू संत को बांग्लादेश ने क्यों किया गिरफ्तार, क्या बदले की कार्रवाई कर रही मोहम्मद यूनुस सरकार: क्या कहता है कानून, चिन्मय कृष्ण दास...

बांग्लादेश में संत चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वकीलों का कहना है कि इस मामले में कानून का पालन नहीं हुआ।
- विज्ञापन -