Saturday, October 12, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयबुशरा बीबी के लिए नहीं खोला 'जन्नत का दरवाजा', 175 अधिकारियों पर गिरी गाज

बुशरा बीबी के लिए नहीं खोला ‘जन्नत का दरवाजा’, 175 अधिकारियों पर गिरी गाज

बुशरा पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की तीसरी बेगम हैं। हाल में इमरान की पहली बेगम रहीं जेमिमा ने एक पोस्टर ट्वीट किया था जो काफी सुर्खियों में रही। इसमें इमरान और जेमिमा के पीछे एक बुर्कानशी महिला दिख रही थी जिसके बारे में कहा जा रहा था कि वह​ बुशरा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बेगम बुशरा बीबी के लिए ‘जन्नत का दरवाजा’ न खोले जाने पर 175 अधिकारियों पर गाज गिरी है। जानकारी के अनुसार बुशरा बीबी की पंजाब प्रांत स्थित एक दरगाह की यात्रा के दौरान अधिकारियों द्वारा तय प्रोटोकॉल का पालन न करने के कारण यह कार्रवाई की गई है। जिन अधिकारियों के तबादले हुए या जिन्हें उनके पद से हटाया गया, उनमें 35 पुलिस अधिकारी, पाकपट्टन डीपीओ, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, 7 ASI, 4 हेड कॉन्स्टेबल, 14 कॉन्स्टेबल और 8 महिला कॉन्स्टेबल शामिल हैं।

हालाँकि, रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान की स्पेशल असिस्टेंट (इन्फोर्मेशन ऐंड ब्राडकॉस्ट) डॉ. फिरदौस आशिक अवान ने इन दावों को पूर्ण रूप से खारिज किया है। उन्होंने बताया कि पंजाब में हुए प्रशासनिक बदलावों का बुशरा बीबी के दौरे से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि इनका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते गुरुवार (20 फरवरी) को प्रशासन को सूचित किए बिना बुशरा बीबी पंजाब के पाकपट्टन जिले में बाबा फरीद की दरगाह पर गई थीं। वहाँ तैनात अधिकारियों ने उनके लिए ‘जन्नत का दरवाजा’ कहे जाने वाले गेट ‘बेहेश्ती दरवाजा’ को नहीं खोला, जिसे बीबी ने अपना अपमान समझा। उसके बाद ही अधिकारियों पर यह कार्रवाई हुई और पाकपट्टन जिलों में तैनात कुछ कर्मचारियों को विभागीय प्रशासनिक मामलों में लापरवाही दिखाने के कारण स्थानांतरित कर दिया गया।

वैसे बुशरा बीबी सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर ही रहती हैं। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब वह मीडिया की सुर्खियों में हैं। वे तंत्र-मंत्र और जादू-टोना करने वाली शख्सियत के रूप में जानी जाती हैं। दावा तो ये भी किया जाता है कि बुशरा ने दो जिन्न भी पाल रखे हैं और वह उन्हें पका हुआ गोश्त परोसती हैं।

उनके बारे में अभी बीते दिनों इमरान खान की पहली पत्नी ने भी ट्वीट किया था, जिसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों बटोरी। इसमें इमरान के अलावा जेमिमा भी थीं। साथ ही एक और महिला बुर्के में नजर आ रही थी। पोस्टर पर उर्दू में लिखा हुआ था, तूने कैसा जादू किया? इस पोस्टर को ट्वीट कर जेमिमा ने तंज भरे अंदाज में लिखा था, “कौन लॉलीवुड (पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री) का ये पोस्टर पसंद नहीं करता है? आज एक मित्र ने लाहौर में यह पोस्टर देखा… कैप्शन है: तुमने कैसा जादू किया?”

बता दें इस पोस्टर में नजर आने वाली बुर्कानशी महिला को सोशल मीडिया पर लोगों ने बुशरा बताया जिन्हें लेकर ये बात भी प्रचलित है कि वो आइने में नजर नहीं आतीं। हालॉंकि बाद में जेमिमा ने यह ट्ववीट डिलीट कर दिया था। गौरतलब है कि बुशरा इमरान खान की तीसरी बीबी हैं। उनसे पहले इमरान ने जेमिमा और रेहम खान से निकाह किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

US में घुस जो करते हैं रेप-मर्डर, उन अप्रवासियों को दूँगा सजा-ए-मौत: राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप का वादा, कहा- 5 नवंबर को...

अमेरिकी नागरिकों की हत्या करने वाले आप्रवासी लोगों के लिए राष्ट्रपति के उम्मीदवार डनोला्ड ट्रंप ने मृत्युदंड की माँग की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -