Monday, November 25, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयदेश छोड़ा, पति-बच्चों को छोड़ा, मुस्लिम बन किया निकाह... पर अब भारत आना चाहती...

देश छोड़ा, पति-बच्चों को छोड़ा, मुस्लिम बन किया निकाह… पर अब भारत आना चाहती है अंजू, कहा- मैं बहुत दुखी हूँ, गलती हो गई

"मैं जाना (भारत) चाहती हूँ और एक बार बच्चों से मिलना चाहती हूँ। मैं उन्हें दिन-रात याद कर रही हूँ। मैं अपने बच्चों से मिलना चाहती हूँ और फिर उसके बाद आगे का फैसला उसी वक्त करना चाहती हूँ।"

राजस्थान के भिवाड़ी में बच्चों और पति को छोड़कर अंजू फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान चली गई। फिर वह जल्द भारत लौटने की बात कहती रही। लेकिन खबरें उसके धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूलने और निकाह करने की आई। अब अंजू का कहना है कि वह भारत वापस आना चाहती है। वह खुद को दुखी भी बता रही है।

बीबीसी पाकिस्तान से बातचीत में अंजू ने कहा है कि वह इस समय पाकिस्तान में खुश है। लोग उसका बहुत ख्याल रख रहे हैं। उसके साथ कई पॉजिटिव चीजें हुई है। लेकिन उसका मन एक बार भारत जाने और बच्चों से मिलने का है। वह अपने बच्चों के लिए फिक्रमंद और परेशान है। अंजू ने कहा, “मैं जाना (भारत) चाहती हूँ और एक बार बच्चों से मिलना चाहती हूँ। मैं उन्हें दिन-रात याद कर रही हूँ। मैं अपने बच्चों से मिलना चाहती हूँ और फिर उसके बाद आगे का फैसला उसी वक्त करना चाहती हूँ।”

उसने बताया कि वह पाकिस्तान किसी और योजना के साथ आई थी। लेकिन जो सोचा था, उसकी जगह यहाँ कुछ और हो गया। अंजू ने बताया, “कुछ न कुछ हमसे भी मिस्टेक हो गई, क्योंकि यहाँ जो कुछ हुआ है, उसकी वजह से वहाँ (भारत में) मेरी फैमिली को बहुत जलील किया गया है। यह सब मेरी वजह से हुआ है, जिसके वजह से बहुत दुखी हूँ। और दूसरी बात कि बच्चों के मन में भी क्या इमेज बनी होगी मेरे लिए।”

उसने कहा, “मैं वहाँ (भारत) जाकर सबका सामना करना चाहती हैं। सब बताना चाहती हूँ। मैं मीडिया को भी जवाब देना चाहती हूँ। मेरे पास उनके सभी सवालों के जवाब हैं। मैं उन्हें बताऊँगी कि मेरे साथ कोई जबरदस्ती नहीं की गई है। मुझे बहुत अच्छे से रखा गया। यह सब कुछ मेरा अपना फैसला था। बस मैं मीडिया के प्रेशर से जल्दी वापस नहीं आ पाई हूँ।”

गौरतलब है कि 2020 में फेसबुक के जरिए अंजू की दोस्ती पाकिस्तान के ख़ैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दीर बाला जिले में रहने वाले नसरुल्लाह से हुई थी। 21 जुलाई 2023 को जयपुर जाने की बात कह अंजू भिवाड़ी के अपने घर से निकली। लेकिन बाघा बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुँच गई। उसके पास पासपोर्ट और पाकिस्तान जाने के लिए वीजा था, इसलिए उसे बॉर्डर पार करने में कोई समस्या नहीं हुई। उसने पासपोर्ट 2020 में बनवाया था। शुरुआत में अंजू ने दावा किया कि कि वह एक शादी में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आई है और नसरुल्लाह के घर पर रुकी है। लेकिन बाद में उसके मुस्लिम बनने, नसरुल्लाह से निकाह करने की रिपोर्टें आई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsदुखी है अंजू, भारत आना चाहती है अंजू, अंजू गलती हो गई, अंजू का समाचार, अंजू न्यूज, अंजू इंटरव्यू, अंजू बीबीसी, अंजू, राजस्थान भिवाड़ी अंजू, अंजू पाकिस्तान, अंजू पहुंची पाकिस्तान, कौन है अंजू, अंजू कैसे गई पाकिस्तान, अंजू फेसबुक पाकिस्तान स्टोरी, अंजू नसरुल्लाह स्टोरी, भारतीय महिला पाकिस्तान, सीमा हैदर, अंजू इंटरव्यू, अंजू पाकिस्तान नसरुल्लाह शादी, भारतीय महिला पाकिस्तान फेसबुक दोस्ती, Anju, rajasthan bhiwadi Anju, who is anju, anju kaun hai, Anju news, Anju pakistan, Anju kaise gayi pakistan, Anju kyon gayi pakistan, seema haider, Anju pakistan nasurllah story, indian woman pakistan, indian woman pakistani facebook friend, अंजू ने कबूला इस्लाम, अंजू बनी मुस्लिम, अंजू नसरुल्लाह शादी, अंजू नसरुल्लाह कोर्ट मैरिज, अंजू निकाह वीडियो, अंजू वीडियो, अंजू बनी फातिमा, अंजू प्री वेडिंग शूट वीडियो, मुस्लिम बनेगी अंजू, अंजू निकाह, anju nikah, anju court marriage, anju nasrullah nikah video, anju video, anju pre wedding video, anju convet, anju accept islam, इस्लाम कबूल करेगी अंजू, अंजू नसरुल्लाह स्टोरी, अंजू नसरुल्लाह सगाई शादी, अंजू, राजस्थान भिवाड़ी अंजू, अंजू पाकिस्तान, अंजू पहुंची पाकिस्तान, कौन है अंजू, अंजू कैसे गई पाकिस्तान, अंजू फेसबुक पाकिस्तान स्टोरी, अंजू नसरुल्लाह स्टोरी, भारतीय महिला पाकिस्तान, सीमा हैदर, अंजू इंटरव्यू, अंजू पाकिस्तान नसरुल्लाह शादी, भारतीय महिला पाकिस्तान फेसबुक दोस्ती, Anju, rajasthan bhiwadi Anju, who is anju, anju kaun hai, Anju news, Anju pakistan, Anju kaise gayi pakistan, Anju kyon gayi pakistan, seema haider, Anju pakistan nasurllah story, indian woman pakistan, indian woman pakistani facebook friend, ajnu islam, anju nikah
ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

विकसित देशों ने की पर्यावरण की ऐसी-तैसी, पर क्लाइमेट चेंज से लड़ना गरीब देशों की जिम्मेदारी: दोगलई पर पश्चिम को भारत ने रगड़ा, 300...

भारत ने COP 29 समझौते पर प्रश्न खड़े किए हैं। भारत ने इस समझौते में स्वीकार की गई 300 बिलियन डॉलर को कम बताया है।

नो जेंटलमैन गेम: बुमराह का एक्शन/थ्रो बॉलिंग/चकिंग… अपने ही जाल में फँसा ऑस्ट्रेलिया, नहीं पढ़ पाया ‘बूम-बूम’ का दिमाग

ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह ही नहीं, मुथैया मुरलीधरन और राजेश चौहान जैसे दिग्गज गेंदबाजों को भी इसी रणनीति के तहत निशाना बनाया गया।
- विज्ञापन -