Wednesday, May 29, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयअंजू बन गई मुस्लिम, फातिमा बन नसरुल्लाह से किया निकाह: प्री वेडिंग शूट का...

अंजू बन गई मुस्लिम, फातिमा बन नसरुल्लाह से किया निकाह: प्री वेडिंग शूट का Video वायरल, पर पाकिस्तानी मीडिया के दावों को रहे नकार

पाकिस्तान मीडिया के अनुसार अंजू ने इस्लाम कबूल कर लिया है। उसने अपना नाम फातिमा रखा है। कोर्ट में दोनों ने निकाह की है। अंजू ने कहा है कि वह अपनी मर्जी से पाकिस्तान आई है और खुश है।

फेसबुक प्रेमी से मिलने भारत से पाकिस्तान गई अंजू की कहानी में एक और मोड़ आया है। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि उसने नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया है। अंजू मुस्लिम बन गई है। इस्लाम कबूलने के बाद उसका नया नाम फातिमा रखा गया है। दोनों के कोर्ट जाने और प्री वेडिंग शूट के वीडियो आए हैं। लेकिन निकाह की बात से दोनों अब भी मुकर रहे हैं।

पाकिस्तानी चैनल जिओ टीवी की रिपोर्ट के अनुसार अंजू ने दीर के रहने वाले नसरुल्लाह से कोर्ट में निकाह कर ली है। मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती के हवाले से इसकी पुष्टि की गई है। बताया गया है कि अंजू ने इस्लाम कबूल कर अपना नाम फातिमा रखा है। पुलिस सुरक्षा में दोनों को कोर्ट से घर भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने 164 के तहत बयान भी दर्ज कराया है। अंजू ने कोर्ट को बताया कि वह अपनी मर्जी से पाकिस्तान आई है और यहाँ बहुत खुश है।

सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल है। यह निकाह से पहले प्री वेडिंग शूट का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे घूमते दिख रहे हैं। वैसे आज तक से बातचीत में नसरुल्लाह ने निकाह से इनकार किया है। उसने कहा है, “झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। मेरा निकाह नहीं हुआ है। हम सिर्फ कोर्ट में असिस्टेंट जज के सामने पेश हुए हैं। हमें सरकार ने 50 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा दी है, क्योंकि अंजू विदेशी है।” जज के सामने पेशी की वजह उसने ‘सुरक्षा’ बताई है। कहा है कि उनकी जान को खतरा है। अंजू के विदेशी होने के कारण उन पर कभी भी हमला हो सकता है। उसने अंजू के इस्लाम कबूलने और सोशल मीडिया में वायरल निकाहनामे को भी झूठा बताया है।

इससे पहले बीबीसी से बातचीत में अंजू ने इस्लाम कबूलने से इनकार किया था। उसने कहा था कि वह धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहती है। उस पर इस्लाम कबूलने का दबाव भी नहीं है। साथ ही उसने कहा था कि भारत लौटने से पहले वह नसरुल्लाह से सगाई कर सकती है। गौरतलब है कि राजस्थान के भिवाड़ी में अपने पति और बच्चों के साथ रहने वाली 34 साल की अंजू 21 जुलाई 2023 को जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकली और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के दीर बाला पहुँच गई। यहाँ वह नसरुल्लाह के घर में ठहरी हुई है। उसे ‘भारत की सीमा हैदर’ कहा जा रहा है। इस पर आपत्ति जताते हुए अंजू ने कहा था कि सीमा हैदर से उसकी तुलना गलत है। वह 2-4 दिन में ही वापस आ जाएगी। उसने यह भी कहा था कि वह बच्चों को पढ़ाने और नौकरी करने के लिए पति के साथ रह रही थी। लेकिन भारत वापस आने के बाद बच्चों को लेकर पति से अलग हो जाएगी। इसके अलावा अंजू ने एक वीडियो जारी कर अपने रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान न करने की रिक्वेस्ट भी की थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsअंजू ने कबूला इस्लाम, अंजू बनी मुस्लिम, अंजू नसरुल्लाह शादी, अंजू नसरुल्लाह कोर्ट मैरिज, अंजू निकाह वीडियो, अंजू वीडियो, अंजू बनी फातिमा, अंजू प्री वेडिंग शूट वीडियो, मुस्लिम बनेगी अंजू, अंजू निकाह, anju nikah, anju court marriage, anju nasrullah nikah video, anju video, anju pre wedding video, anju convet, anju accept islam, इस्लाम कबूल करेगी अंजू, अंजू नसरुल्लाह स्टोरी, अंजू नसरुल्लाह सगाई शादी, अंजू, राजस्थान भिवाड़ी अंजू, अंजू पाकिस्तान, अंजू पहुंची पाकिस्तान, कौन है अंजू, अंजू कैसे गई पाकिस्तान, अंजू फेसबुक पाकिस्तान स्टोरी, अंजू नसरुल्लाह स्टोरी, भारतीय महिला पाकिस्तान, सीमा हैदर, अंजू इंटरव्यू, अंजू पाकिस्तान नसरुल्लाह शादी, भारतीय महिला पाकिस्तान फेसबुक दोस्ती, Anju, rajasthan bhiwadi Anju, who is anju, anju kaun hai, Anju news, Anju pakistan, Anju kaise gayi pakistan, Anju kyon gayi pakistan, seema haider, Anju pakistan nasurllah story, indian woman pakistan, indian woman pakistani facebook friend, ajnu islam, anju nikah
ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मनुस्मृति का विरोध करते-करते शरद पवार की पार्टी के नेता ने फाड़ डाली आंबेडकर की तस्वीर: पूर्व मंत्री जितेंद्र अव्हाड के खिलाफ प्रदर्शन

बाबासाहेब आँबेडकर का पोस्टर फाड़ने पर बीजेपी ने काफी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता ने कहा, "उन्होंने बाबा साहब के पोस्टर फाड़ दिए। यह सिर्फ आँबेडकर का ही नहीं बल्कि पूरे दलित समुदाय का अपमान है।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -