भारत और बांग्लादेश के बीच गहरे व्यापारिक रिश्ते हैं, लेकिन इस्लामी कट्टरपंथी नफरत फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक कट्टरपंथी बांग्लादेशी मौलाना का विवादित बयान खूब वायरल हो रहा है। मौलाना का नाम इनायतुल्लाह अब्बासी (Enayetullah Abbasi) है। वह वीडियो में भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। अब्बासी धमकी दे रहा है कि बांग्लादेशी मुस्लिम दिल्ली में इस्लाम का झंडा फहराएँगे। अगर कोई बांग्लादेश पर कब्जा करने आता है, तो हर मदरसे को हथियारों से लैस कर छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा। जिहाद के लिए हर मुस्लिम बांग्लादेश की सेना के साथ खड़ा होगा।
‘वॉइस ऑफ बांग्लादेश’ के ट्विटर हैंडल ने 23 मार्च 2023 को यह वीडियो शेयर किया था। वीडियो के साथ इसमें लिखा है, “इनायतुल्ला अब्बासी बांग्लादेशी इस्लामिक स्कॉलर हैं, जो बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अपने जहरीले बयानों के लिए जाना जाता है। उसने भारत में इस्लाम का झंडा फहराने की धमकी दी है और बांग्लादेश की सेना को भारत के खिलाफ जिहाद की तैयारी करने के लिए कहा है।”
Enayetullah Abbasi, an Islamic scholar of Bangladesh. Who is popular in #Bangladesh for his #antiHindu extremist speech has threatened to fly the flag of Islam in India and asking Bangladesh army to prepare for Jihad against #India.#StandAgainstIslamicJihad pic.twitter.com/NsuhvycJuM
— Voice Of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VoiceOfHindu71) March 23, 2023
बांग्लादेश के मौलाना का वीडियो को ‘पाकिस्तान अनटोल्ड’ नाम के ट्विटर हैंडल ने रविवार (26 मार्च, 2023) को शेयर किया। इसमें वह भारत के हिंदुओं को धमकाते हुए कहता है, “म्यांमार का हमारे लिए कोई महत्व नहीं है। बांग्लादेश के मुस्लिमों में इतनी ताकत है कि वो दिल्ली में भी इस्लाम का झंडा फहरा देंगे। इंशाअल्लाह यह भविष्य में होगा।” इसके बाद उसे सुन रहे मुस्लिमों ने ‘इस्लाम के दुश्मन काफिर हैं’ और ‘सावधान, सावधान और अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाया।
After Pakistan, this Bangladeshi Mullah too will do ‘Ghazwa e Hind’. pic.twitter.com/QOUHSJEhpB
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) March 26, 2023
सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने के बाद लोग भड़के हुए हैं। एक यूजर ने लिखा, “मैं इसलिए भारतीय गवर्नमेंट को बताता हूँ कि भारत किसी भी मुल्ले या मुस्लिमों की मदद ना करे, चाहे वो किसी और देश का हो या अपने देश का… क्योंकि आज तक क्या किया है बांग्लादेशी लोगों के लिए भारत ने, वो इतिहास गवाही दे रहा है… लेकिन इन मुस्लिमों को बस मुस्लिम ही अच्छे लगते हैं।”
मैं इसलिए भारतीय गवर्नमेंट को बताता हूं की भारत किसी भी मुल्ले या मुस्लिमों की मदद ना करे चाहे वो किसी और देश का हो या अपने देश का….क्योंकि आजतक क्या किया है बांग्लादेशी लोगों के लिए भारत ने वो इतिहास गवाही दे रहा है…लेकिन इन मुल्लो या मुसलमानो को बस मुसलमान ही अच्छे लगते हैं
— Jai Shree Ram 🔥 (@VikashSinghPto) March 26, 2023
एक अन्य यूजर ने कहा कि म्यांमार को सँभाल लो, उतना ही काफी है।
म्यांमार को सभाल लो, उतना ही काफी है जाहिल लोग
— Media Bytes (@MediaBytes_) March 26, 2023
द्रुपत माथुर लिखते हैं, “इतना बोलने पर पसीना आ गया। बार-बार मुँह पोंछ रहा है। हिंदुस्तान का नाम लेने का फैशन हो गया है।”
इतना बोलने पर पसीना आ गया, मुंह भी पौछ रहा है बार बार ।। हिंदुस्तान का नाम लेने का फैशन हो गया है ।।
— Drupad Mathur (@drupadmathur) March 23, 2023
सोशल मीडिया पर और लोगों ने भी मौलाना को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि आ जाओ…तुमको भी सबक सीखा देंगे। जय हिन्द की सेना।
बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले कोई नई बात नहीं है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। 15 जुलाई 2022 (शुक्रवार) को जुमे की नमाज के बाद नरैल के लोहागारा में चरमपंथी इस्लामी भीड़ ने हिन्दुओं के घरों, मंदिर और दुकानों में तोड़फोड़ की थी। यह हमला एक फेसबुक पोस्ट का बहाना ले कर किया गया था जिसे लिखने का आरोप एक 18 साल के लड़के पर था।