पाकिस्तान के पेशावर शहर में हमलावरों ने 1 पादरी की गोली मार कर हत्या कर दी है। मारे गए पादरी का नाम विलियम सिराज है। इसी हमले में दूसरा पादरी घायल हो गया है। घायल पादरी का नाम पैट्रिक नईम है। दोनों चर्च से वापस आ रहे थे। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। घटना 30 जनवरी (रविवार) की है।
#Christian missionary shot dead and another injured in an attack by unidentified #militants in #Peshawar, #Pakistan today.#ChristianPersecution #FascistPakistan #PakistaniChristiansUnderAttack #ChristianLivesMatter #ChristiansInPakistan #HateCrimes #HumanRightsViolations pic.twitter.com/Ib78ZDyi44
— Apu Placid 🇧🇩 (@ac1d_apu) January 30, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक और घायल दोनों ही पेशावर चर्च के सूबा के पादरी थे। यह मेथोडिस्ट और एंग्लिकन सहित प्रोटेस्टेंट चर्चों का समूह है। घटना के दौरान दोनों पादरी कार में सवार थे। इस दौरान पेशावर के रिंग रोड पर उन पर हमला किया गया। विलियम सिराज की मौत मौके पर ही हो गई थी। पुलिस इलाके में लगे CCTV फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश में जुटी है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने भी नहीं ली है।
We strongly condemn the firing on clergy of Diocese of Peshawar and instant killing of Pastor William Siraj and injuring Rev Patrick Naeem earlier today. We demand justice and protection of Christians from the Government of Pakistan. pic.twitter.com/T62scXXpB6
— Bishop Azad Marshall (@BishopAzadM) January 30, 2022
मृतक मसीही बिरादरी से ताल्लुक रखते थे। इस हमले के बाद पाकिस्तान में प्रोटेस्टेंट चर्च के सबसे वरिष्ठ बिशप आज़ाद मार्शल ने पाकिस्तान में ईसाइयों की सुरक्षा और मजबूत किए जाने की माँग की है। उन्होंने इमरान खान सरकार से न्याय की भी माँग की। बिशप ने इस घटना की निंदा की है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में ईसाई समुदाय के साथ मज़हबी और सरकारी प्रताड़नाओं का लंबा इतिहास रहा है। 15 मार्च 2015 में लाहौर स्थित रोमन कैथोलिक चर्च पर आतंकी हमला हुआ। सितम्बर 2020 में लाहौर की अदालत ने ईसाई समुदाय के आसिफ परवेज़ को ईशनिंदा का दोषी मानते हुए मौत की सज़ा सुनाई थी। इसी के साथ मई 2021 में गुजरांवाला में एक 13 साल की नाबालिग ईसाई लड़की का अपहरण हुआ था।