Sunday, September 15, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की पत्नी कैरी ने दिया बच्ची को जन्म, इसी साल...

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की पत्नी कैरी ने दिया बच्ची को जन्म, इसी साल मई में हुई थी शादी

अभी तक नवजात बच्ची के नाम को सीक्रेट रखा गया है। लेकिन विल्फ्रेड के जन्म के समय उनका विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन नाम उन डॉक्टरों के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने बोरिस जॉनसन का कोविड ट्रीटमेंट किया था।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की पत्नी कैरी ने गुरुवार (9 दिसंबर 2021) को लंदन के एक अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। इसको लेकर दंपति ने घोषणा की, “माँ और बेटी दोनों बहुत ही अच्छे हैं। दंपति शानदार एनएचएस मैटरनिटी टीम को उनके देखभाल और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।”

रिपोर्ट के मुताबिक, बोरिस जॉनसन (57) की पत्नी कैरी (33) को यह दूसरी संतान पैदा हुई है। इससे पहले कैरी ने पिछले साल 29 अप्रैल को अपने बेटे विल्फ्रेड को जन्म दिया था। उस दौरान कोरोना का संक्रमण काफी तेज था और बोरिस जॉनसन कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए थे। जबकि, दोनों ने इसी साल मई के महीने में शादी की थी।

अभी तक नवजात बच्ची के नाम को सीक्रेट रखा गया है। लेकिन विल्फ्रेड के जन्म के समय उनका विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन नाम उन डॉक्टरों के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने बोरिस जॉनसन का कोविड ट्रीटमेंट किया था। फिलहाल, बोरिस जॉनसन के पिता बनने पर सबसे पहले लेबर मिनिस्टर सर कीर स्टारर ने दंपति को बधाई दी।

बोरिस जॉनसन की दूसरी शादी है ये

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की इससे पहले भी दो बार शादी हो चुकी है। उनकी दूसरी पत्नी मरीना व्हीलर से उन्हें चार संतानें हैं। मरीना व्हीलर पेशे से वकील हैं। वहीं कैरी की ये दूसरी संतान है, जबकि बोरिस जॉनसन की ये सातवीं संतान है। इससे पहले कैरी का इसी साल गर्भपात हो गया था और इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। कैरी कहती हैं कि उस घटना से उनका दिल टूट गया था। एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कैरी ने कहा था कि वो अब फिर से एक ‘रेनबो’ बेबी की उम्मीद कर रही हैं।

साभार: इंस्टाग्राम

क्रिसमस पार्टी विवाद पर माँगी माफी

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटिश संसद में उस विवादास्पद वीडियो के लिए माफी माँगी है, जिसमें उनके कर्मचारी पिछले साल कोविड -19 लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट पर एक क्रिसमस पार्टी का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को कथित तौर पर तब शूट किया गया था जब देश कोविड -19 संकट से जूझ रहा था और उत्सवों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

जॉनसन ने कहा कि वह आईटीवी द्वारा मंगलवार देर रात जारी किए गए वीडियो से नाराज हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें बार-बार आश्वासन दिया गया था कि कोई पार्टी आयोजित नहीं की गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

तेजस MK1: भारतीय वायुसेना को अगले महीने से मिलने लगेंगे स्वदेशी फाइटर जेट, पाकिस्तान और चीन के लड़ाकू विमानों से होगा मुकाबला

तेजस MK1 कई विशेषताओं और क्षमताओं से लैस है, जो इसे पाकिस्तान और चीन के फाइटर जेट्स के मुकाबले भारतीय वायुसेना के लिए एक मजबूत बढ़त प्रदान करता है।

‘2 दिन बाद दूँगा इस्तीफा, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूँगा’: केजरीवाल की घोषणा, सोशल मीडिया पर लोग सुनीता केजरीवाल को बना रहे CM

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद सुनीता केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना बताई जा रही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -