Tuesday, April 22, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयक्रिस्चियन ट्रिनिटी अब बिकनी पर भी, तीन बिंदुओं पर लिखा 'फादर, सन और होली...

क्रिस्चियन ट्रिनिटी अब बिकनी पर भी, तीन बिंदुओं पर लिखा ‘फादर, सन और होली स्पिरिट’: क्रॉस का अपमान बता भड़के ईसाई

एक ईसाई यूजर ने मल्टी-ब्रांड रिटेलर को चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो वो इस्लाम मजहब को लेकर इस तरह की बिकनी बना कर दिखाए।

सोशल मीडिया पर ‘SSENSE’ नामक रिटेलर ने एक ऐसे बिकनी का ब्रांड पेश किया, जिस पर ‘Father’, ‘Son’, और ‘Holy Spirit’ लिखा था। इस बिकनी ब्रांड का नाम ‘Praying’ है। बता दें कि ‘SSENSE’ कनाडा के मॉनट्रियल में स्थित एक मल्टी ब्रांड रिटेलर है। इसकी स्थापना 2003 में हुई थी। लोगों ने बिकनी के तीन बिंदुओं पर ‘फादर, सन और स्पिरिट’ लिखे जाने को ईशनिंदा करार देते हुए कार्रवाई की माँग की।

‘SSENSE’ ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर इस ब्रांड को पेश किया, कई ईसाईयों ने इससे आपत्ति जताई। इंस्टाग्राम पेज पर इसके 10 लाख से भी अधिक फॉलोवर्स हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये खासा अपमानजनक है। एक ने इसे गैर-ज़रूरी और अपमानजनक करार दिया। उनका कहना था कि इस तरह की बिकनी लाने के लिए आपसे कहा किसने था? एक यूजर ने पूछा कि जब तुम्हारे पास क्रिएटिविटी नहीं है तो क्या तुम लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करोगे?

ईसाईयों ने रिटेलर पर घृणा की हदें पार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो क्रॉस के साइन का मजाक बना रहे हैं और उससे लाभ कमाने की सोच रहे हैं। लोगों ने इसे ईसाई धर्म का अपमान बताया, क्योंकि इस बिकनी पर क्रॉस की तरह ही तीन बिंदुओं पर ‘फादर’, ‘सन’ और ‘होली स्पिरिट’ लिखा हुआ है। एक ईसाई यूजर ने चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो वो इस्लाम मजहब को लेकर इस तरह की बिकनी बना कर दिखाए।

‘SSENSE’ के ईसाई यूजर्स इस बिकनी से हुए नाराज़

बता दें कि ‘फादर’, ‘सन’ और ‘ होली स्पिरिट’ को ईसाई मजहब में ‘ट्रिनिटी’ के रूप में जाना जाता है। ईसाई मजहब के अनुसार, इस ‘त्रित्व’ का अर्थ है कि एक ही ईश्वर में तीन व्यक्ति हैं – पिता, पुत्र तथा पवित्र आत्मा। कहा जाता है कि: त्रित्व के सिद्धांत पर ईसाईयों द्वारा इसीलिए विश्वास किया जाता है, क्योंकि उसकी शिक्षा जीसस क्राइस्ट ने दी है। पादरी भी अक्सर इन शब्दों का उच्चारण करते हैं। ‘क्रॉस’ को इसका प्रतीक माना जाता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रैली में खाली रहीं कुर्सियाँ तो खड़गे ने जिलाध्यक्ष को हटाया, बिहार के बक्सर में हुई थी कॉन्ग्रेस अध्यक्ष की बेइज्जती

पार्टी द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, दलसागर खेल मैदान में आयोजित मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली में तैयारियों की घोर कमी रही, साथ ही समन्वय का भी अभाव रहा।

ओडिशा से धराए मुर्शिदाबाद में हिन्दू पिता-पुत्र के हत्यारे के 2 बेटे, इसराइल और सेफाउल को पकड़ने के लिए पुलिस को चलानी पड़ी गोली:...

ओडिशा पुलिस ने मुर्शिदाबाद में 2 हिन्दुओं की हत्या के मुख्य आरोपित के 2 बेटों को गिरफ्तार किया है। उनका एनकाउंटर किया गया है।
- विज्ञापन -