Friday, November 15, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयकोरोना इफेक्ट: सुपर पावर अमेरिका के हाथ से क्या निकल रही स्थिति? 2 हफ्तों...

कोरोना इफेक्ट: सुपर पावर अमेरिका के हाथ से क्या निकल रही स्थिति? 2 हफ्तों में होगी 1-2 लाख मौत!

ट्रंप ने कोरोना वायरस पर अपनी दूसरी रोज गार्डन प्रेसवार्ता में कहा, “उनका कहना है कि जिन बचाव उपायों को हम लागू कर रहे हैं वे काफी हद तक संक्रमण के नए मामलों और असमय हो रही मौतों की संख्या घटा सकते हैं।”

कहते हैं कि प्रकृति के प्रकोप के आगे सबसे मजबूत इमारत भी धराशायी हो जाती है। कुछ यही हो रहा है विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के साथ। जहाँ कोरोना के कारण हालत बद से बदतर हो रहे हैं। मौत का आँकड़ा बढ़ रहा है। एंबुलेंस इस तरह भाग रही है-जैसे मानो कभी 9/11 के समय दौड़ी थी। देश के राष्ट्रपति भी बिगड़ते हालातों को देखकर चेतावनी दे चुके हैं कि उनके देश में आने वाले 2 हफ्तों में सबसे ज्यादा मौत होंगी। और हो सकता है कि ये आँकड़ा 2 लाख तक पार कर जाए।

जी हाँ। 2हफ्तों में 2 लाख के पार। वो भी तब जब अमेरिका ने इस वायरस को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अनुमान की जानकारी खुद ट्रंप के सलाहकारों ने दी है। दरअसल, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एलर्जी ऐंड इन्फेक्शन डिजिज के निदेशक डॉ. एंथनी फौसी के अनुमान के आधार पर ये बात कही गई है। जो कि बेहद डराने वाला है। उनका कहना है कि अगले कुछ दिनों में अमेरिका में लाखों लोग कोरोना की चपेट में आ जाएँगे और यह वायरस 1 से 2 लाख लोगों की मौत का कारण बन सकता है।

अब, सलाहकारों की इस चेतावनी के बाद ट्रंप ने कड़े कदम की अवधि को बढ़ाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह सोशल डिस्‍टेसिंग की गाइडलाइन को 30 अप्रैल तक बढ़ा रहे हैं। उन्होंने व्‍हाइट हाउस में संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि अमेरिका इस संकट से 1 जून तक उबर जाएगा। मगर, इससे पहले दो शीर्ष जन स्वास्थ्य सलाहकारों और कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस कार्यबल के सदस्यों- डॉ. देबोरा बिक्स और डॉ एंथनी फॉसी की सलाह के आधार पर उन्हें सामाजिक मेलजोल से दूरी संबंधी उपायों की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ानी होगी।

ट्रंप ने कोरोना वायरस पर अपनी दूसरी रोज गार्डन प्रेसवार्ता में कहा, “उनका कहना है कि जिन बचाव उपायों को हम लागू कर रहे हैं वे काफी हद तक संक्रमण के नए मामलों और असमय हो रही मौतों की संख्या घटा सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूँ कि अमेरिका के लोग यह जानें कि आपके नि:स्वार्थ एवं साहसिक प्रयास देश में कई जानें बचा रहे हैं। आप बदलाव ला रहे हैं। लेकिन अनुमान दर्शाते हैं कि दो हफ्तों में मृत्यु दर बेहद ऊँचाई पर पहुँच जाएगी।” उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी को लेकर नए दिशा-निर्देशों की घोषणा एक अप्रैल को की जाएगी। ट्रंप ने कहा, “हम उम्मीद कर सकते हैं कि एक जून तक हम इस संकट से पार पा लेंगे।” 

गौरतलब है कि रविवार रात तक अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 14,0000 हो गई थी और मृतकों की संख्या 2,475 पर पहुँच गई थ। न्‍यूयॉर्क शहर में ही इस महामारी से एक हजार से ज्‍यादा लोग मारे गए हैं। इस महामारी को रोकने के लिए ट्रंप ने हाल ही में अरबों डॉलर के पैकेज पर हस्‍ताक्षर किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -