पाकिस्तान के कराची से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ नमाज न पढ़ने पर मुहम्मद सोहेल (Muhammad Sohail) नाम के 24 वर्षीय बेटे को उसके ही अब्बा ने बेरहमी से मार डाला। यह घटना गुलिस्तान-ए-जौहर (Gulistan-e-Johar) इलाके के ब्लॉक 11 की बताई जा रही है।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्यारे अब्बा की पहचान हाजी मुहम्मद सईद (Haji Muhammad Saeed) के रूप में हुई है। बुधवार सुबह (22 फरवरी 2023) जब वह (हाजी मुहम्मद) फजर की नमाज से लौटा, तो उसने अपने बेटे को सोते हुए पाया। इसके बाद सईद ने बिना कुछ कहे सोहेल पर हथौड़े से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपित ने दावा किया कि उसने सोहेल सहित अपने सभी बच्चों को समय पर नमाज अदा करने के लिए बार-बार चेताया था, लेकिन सोहेल ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। इस बात से आक्रोशित सईद ने अपना आपा खो दिया और अपने ही बेटे की जान ले ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया एक हथौड़ा और चाकू बरामद किया गया है।
Father kills 24-year-old son for not offering prayers in Karachi #Pakistan #Karachi https://t.co/p0JBg2w9U4
— The Pakistan Daily (@ThePakDaily) February 23, 2023
इसके बाद मुहम्मद सोहेल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (Jinnah Post Graduate Medical Center) ले जाया गया। शाहराह-ए-फैसल थाना पुलिस ने हत्या के मामले में हाजी मुहम्मद सईद (अब्बा) के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बता दें कि पाकिस्तान इस वक्त गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहा है। देश में महँगाई आसमान छू रही है। इस बीच वहाँ अपराध (Crime) के मामलों में भी इजाफा हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, कराची में हत्या और लूट की घटनाओं में काफी तेजी देखी गई है। बीते दिनों कराची में एक ही दिन में तीन हत्याओं (Murders) और नकद छीनने की 36 घटनाओं सहित 140 अपराध की घटनाएँ सामने आईं।