पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में नूरसाद मंसूरी ने दोस्तों के साथ जमकर शराब पी। नशे में उसके एक दोस्त शेख शमीम ने मंसूरी के प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल घुसा दी। बाद में जब मंसूरी की तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके वोदका की बोतल निकाली। वहीं, पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला रौतहट जिले के गुजरा नगरपालिका की है। यहाँ के रहने वाले 26 वर्षीय नूरसाद मंसूरी को पेट में असहनीय दर्द होता था। इससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। मंसूरी की हालत देखते हुए परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल जाँच के दौरान पता चला की उसके पेट में कोई वस्तु है।
उसे निकालने के लिए डॉक्टरों ने सर्जरी करने का निर्णय लिया। डॉक्टरों की एक टीम ने इमरजेंसी सर्जरी शुरू की। इस दौरान डॉक्टरों ने देखा कि उसके पेट में एक बोतल है। यह बोतल वोदका शराब की थी। डॉक्टरों ने लगभग ढाई घंटे की सर्जरी के बाद उसे बाहर निकाला। मंसूरी की हालत खतरे से बाहर है।
सर्जरी करने वाले एक डॉक्टर ने कहा कि शराब की बोतल की वजह से मरीज की आँत फट गई थी। आँत फटने के कारण मल का रिसाव हो रहा था। इसके कारण उसे असहनीय दर्द होता था और उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन के अलावा और कोई विकल्प नहीं था।
पेट में शराब की बोतल मिलने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू की। पुलिस ने बताया कि नूरसाद मंसूरी की तबीयत उसके दोस्त के कारण खराब हुई थी। मंसूरी ने अपने दोस्तों के साथ जमकर शराब पी थी। जब नशा चढ़ा तो उसके एक दोस्त ने उसके प्राइवेट पार्ट में जबरदस्ती बोतल घुसा दी। ये बोतल उसके पेट चली गई। उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मंसूरी के जिस दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसका नाम शेख शमीम है। वहीं, उसके अन्य दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। रौतहाट के पुलिस अधीक्षक बीर बहादुर बुद्ध मागर ने कहा, “नूरसाद के कुछ और दोस्त फरार हैं और हम उनकी तलाश कर रहे हैं।”