पाकिस्तान के सिंध के संघर में एक हिंदू परिवार पर रविवार (7 अगस्त, 2022) शाम को मीरपुर मथेलो पुलिस थाने के अंतर्गत लगभग एक दर्जन लोगों ने हमला बोल दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पीड़ितों के लिए न्याय की माँग की। दरअसल, घोटकी के पास एक रेस्तरां में जिस परिवार पर हमला किया है जिस उसमें तीन महिलाएँ और दो बच्चे शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिवार को रोकने के बाद वीगो में पहुँचे दर्जनों हमलावरों ने कार को बुरी तरह तोड़ने के बाद कार में मौजूद अजय कुमार को घायल कर दिया और उसके अंदर बैठी महिलाओं से छेड़छाड़ किया।
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट ने ट्वीट किया, “तीर्थ यात्रा के लिए दाहेरजी जाने वाले सांघार जिले के हिंदू परिवार को पिताफी जनजाति के सरदार और उनके गिरोह ने बुरी तरह पीटा, कार के शीशे तोड़ दिए गए साथ ही पुरुष और महिलाओं को प्रताड़ित किया गया। जबकि मामला आइसक्रीम के रैपर का था जो उड़कर पिताफी सरदार की कार से टकरा गई थी। जो उसके गुस्से का कारण था।”
Hindu family of Sanghar district on way to Daherji for pilgrimage severely beaten by Pitafi tribe sardar & his gang, car glasses broken male members and women were harased. Reason of anger of pitafi sardar was wrapper of ice cream flew n hit his car. This is the way for Hindus. pic.twitter.com/DC8ewOiIRF
— LAL MALHI (@LALMALHI) August 7, 2022
इस मामले में पीड़ित अजय कुमार के एक रिश्तेदार यह बताया जा रहा है, मुस्लिमों ने बिना वजह हिंदू परिवार पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वहीं महिलाओं से छेड़छाड़ की बात भी सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि इलाके के एक मंदिर दाहेरजी साहिब से लौट रहे परिवार ने डॉ शमशेर पिताफी की गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बार-बार पास नहीं था। लेकिन जैसे ही परिवार आगे बढ़कर ओवरटेक किया, पिताफी ने उनका पीछा किया और बाद में विगो में आए लोगों की गाड़ी को रोककर उन पर हमला कर दिया।
हालाँकि, मौके पर जमा लोगों ने मामले को शांत करने की कोशिश की और परिवार को मारपीट से बचाया। वहीं पाकिस्तानी मीडिया द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) एमएनए खेल दास कोहिस्तानी ने बताया कि हमलावरों ने हिन्दू महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया था। इस मामले में जहाँ एक तरफ पिताफी के गिरफ़्तारी की माँग उठ रही है वहीं पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने से बच रही है। क्योंकि, पिताफी को पशुधन और मत्स्य पालन मंत्री अब्दुल बारी पिताफी का चचेरा भाई बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले घोटकी में ही हाल ही में हिंदू कारोबारी सतीश कुमार की हत्या कर दी गई थी। जिसके लिए ईशनिंदा के कथित आरोप लगाकर भीड़ को उकसाया गया था। इसके अलावा भी आए-दिन पाकिस्तान से हिन्दुओं के अपहरण और हिन्दू बच्चियों की जबरन इस्लाम कबूल करवाकर निकाह की खबरें आती रही हैं।