कश्मीर में मानवाधिकार की दुहाई देने वाले पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हमले लगातार जारी हैं। इसी क्रम में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की महिला को लेकर एक दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग सरेआम एक हिंदू महिला का अपहरण (Abduction) कर लिया। महिला मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन भीड़ केवल तमाशबीन बनी रही और आरोपित उसे कार में डालकर ले गए।
इस घटना का वीडियो भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder singh sirsa) ने शेयर किया है। उन्होंने कहा कि यह घटना पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत की है। सिरसा ने ट्वीट किया, “नि:शब्द! देखिए कैसे दिन के उजाले में पाकिस्तान के उमरकोट के सेशन कोर्ट के बाहर से एक हिंदू महिला का अपहरण किया जाता है। वह मदद के लिए चिल्ला रही है, लेकिन उन्हें पुलिस या किसी कार्रवाई डर नहीं है और वे महिला को बालों से खींचकर कार में डाल रहे हैं।” ट्वीट में सिरसा ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) को टैग कर उनका ध्यानाकर्षित करने की कोशिश की है।
–@DrSjaishankar Ji India is the only hope for minorities in Pak as @ImranKhanPTI Ji is doing nothing for minorities’ safety
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) December 21, 2021
Video Courtesy:Shiva Kacchi @USCIRF@ANI @republic @htTweets @TimesNow @thetribunechd @punjabkesari https://t.co/inUHlrYL7j
सिरसा ने विदेश मंत्री को टैग कर कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कुछ भी नहीं कर रहे हैं, ऐसे में भारत ही उनकी एकमात्र आशा है।
वायरल हो रहे 18 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन लोग बीच सड़क पर एक महिला का बाल पकड़कर उसे घसीटते हैं। महिला जमीन पर गिर जाती है, लेकिन दरिंदों ने उसे नहीं छोड़ा। वे उसका बाल पकड़कर उसे जबरन कार में बिठाया और लेकर चले गए। वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि जिस वक्त आरोपित वारदात को अंजाम दे रहे होते हैं उस दौरान सड़क पर कई गाड़ियाँ गुजर रही होती हैं, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की जहमत नहीं उठाई। खास बात ये है कि वीडियो में स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है कि आरोपित महिला को गाड़ी में डालने के लिए कह रहे हैं।
अपने अगले ट्वीट में सिरसा ने अपहरण की गई पीड़िता के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा, “पाकिस्तान के हिंदुओं ने अपहरण की गई 19 वर्षीय हिंदू लड़की हरियान मेघवार के बारे में साझा किया है। उसका सामूहिक बलात्कार किया गया था, जबरन इस्लाम में परिवर्तित किया गया था। उसका अपहरण करने वाले भाई खान, जो 31 साल का है उससे निकाह किया। जबकि वो पहले से ही शादीशुदा है। पाक मीडिया द्वारा इसे सहमति विवाह के रूप में रिपोर्ट करते देखना शर्मनाक है।”
Hindus of Pakistan shared about this 19yr Hindu Girl Hariyan Meghwar who was abducted, gang raped, forcibly converted to Islam & married to her abductor, Bhai Khan who is 31 yrs old & already married
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) December 21, 2021
Shameful to see Pak Media reporting it as a consent marriage@DrSJaishankar Ji pic.twitter.com/lGmDOniQWq
इसके साथ ही बीजेपी नेता ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 14 साल के हिंदू लड़के अवनीश कोल्ही को बंदूक की नोक पर उसके घर से अपहरण कर लिया गया। उसके बाद उसका यौन शोषण किया गया और फिर जबरन धर्मान्तरण करा दिया गया।