Wednesday, September 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'वर्ल्ड बैंक नहीं कर सकता सिंधु जल समझौते की व्याख्या': भारत की दो टूक,...

‘वर्ल्ड बैंक नहीं कर सकता सिंधु जल समझौते की व्याख्या’: भारत की दो टूक, पाकिस्तान को भी जारी किया था नोटिस

उल्लेखनीय है कि विश्व बैंक ने किशनगंगा और रातले पनबिजली परियोजनाओं पर मतभेदों को हल करने के लिए एक तटस्थ विशेषज्ञ और मध्यस्थता अदालत के अध्यक्ष की नियुक्ति की घोषणा की थी।

भारत ने जम्मू-कश्मीर में किशनगंगा (Kishenganga) और रातले पनबिजली परियोजनाओं (Ratle Hydroelectric Projects) मामलों में विश्व बैंक (World Bank) के फैसले को लेकर आपत्ति जताई है। विश्व बैंक ने इन मामलों में दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच मतभेदों को दूर करने के लिए दो अलग-अलग प्रक्रियाओं के तहत एक मध्यस्थता अदालत (Court of Arbitration) और एक तटस्थ विशेषज्ञ (Neutral Expert) की नियुक्ति करने का फैसला किया है। भारत का कहना है कि वर्ल्ड बैंक ऐसा नहीं कर सकता है।

पिछले हफ्ते, भारत ने इन विवादों से निपटने में इस्लामाबाद के अड़ियलपन को देखते हुए नदियों के प्रबंधन के लिए सिंधु जल संधि की समीक्षा और संशोधन की माँग की थी और इस सिलसिले में पाकिस्तान को एक नोटिस जारी किया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि वर्ल्ड बैंक हमारे समझौते को सुलझाने की स्थिति में है। यह दो देशों के बीच की संधि है और इसके बारे में मूल्यांकन हम श्रेणीबद्ध दृष्टिकोण (Graded Approach) के साथ करेंगे।”

भारत ने विशेष रूप से वर्ल्ड बैंक द्वारा मध्यस्थता अदालत की नियुक्ति पर निराशा जताई थी। बागची ने मामले पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “भारत के सिंधु जल आयुक्त ने 25 जनवरी, 2023 को अपने पाकिस्तानी समकक्ष को 1960 की सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए एक नोटिस जारी किया था। यह नोटिस संधि के उल्लंघन को सुधारने के लिए सरकार से सरकार की बातचीत के लिए अवसर प्रदान करने के इरादे से जारी किया गया था।”

बागची ने कहा कि पाकिस्तान को 90 दिनों के अंदर नोटिस का जवाब देना है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक ने खुद 5-6 साल पहले स्वीकार किया था कि यह एक समानांतर प्रक्रिया (Parallel Processes) है। इस हिसाब से हमारा आकलन यह है कि यह संधि के प्रावधानों के अनुरूप नहीं है और इसलिए हम इस बारे में श्रेणीबद्ध दृष्टिकोण के बारे में बात कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता हुआ था। विश्व बैंक भी समझौते का हस्ताक्षरकर्ता है। पाकिस्तान मामले को भारत के साथ सुलझाने की बजाय बार-बार वर्ल्ड बैंक के पास चला जाता है। इसी को देखते हुए भारत ने पाकिस्तान को मामले में नोटिस जारी किया था।  

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिरोइन को अगवा कर कार में 2 घंटे दरिंदगी, ब्लैकमेल करने को बनाई Video… यौन शोषण के जिस केस के बाद बनी हेमा कमिटी,...

यौन शोषण के जिस मामले के बाद जस्टिस हेमा कमेटी का गठन किया गया था, उस घटना के मुख्य आरोपित एक्टर सुनील एनएस उर्फ पल्सर सुनी को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है।

पेजर ब्लास्ट से 500+ की गई आँख, फिर भी क्यों इस्तेमाल करता है हिजबुल्लाह, हमास के आतंकी ऐसे हमलों से कितने महफूज: जानिए सब...

हिजबुल्लाह द्वारा पेजर का इस्तेमाल किए जाने के पीछे कारण है कि इसमें भेजे जाने वाले संदेश और उसे भेजने वाले को ट्रैक नहीं किया जा सकता।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -