Friday, May 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयखालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह की हत्या, कनाडा में मारी गोली: 4 दिन पहले ही...

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह की हत्या, कनाडा में मारी गोली: 4 दिन पहले ही ब्रिटेन में मरा था आतंकी अवतार सिंह, जहर थी वजह?

भारत सरकार ने जिन 41 आतंकियों की सूची जारी की थी, उसमें भी खालिस्तानी हरदीप सिंह का नाम था। हरदीप के अंतिम संस्कार में खालिस्तान के समर्थन और भारत विरोधी नारे भी लगे हैं।

कनाडा में भारत के वॉन्टेड खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। हरदीप सिंह भारत की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने उस पर 10 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।

सिख फॉर जस्टिस संगठन से जुड़े हरदीप को कनाडा के एक गुरूद्वारे के आगे गोली मारी गई है। हमलावरों की संख्या 2 बताई जा रही है, जो मौके से फरार हो गए हैं। भारतीय जाँच एजेंसियों ने इस मामले में कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों से सम्पर्क साधा है। घटना सोमवार (19 जून 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरदीप सिंह पर हमला सरे (Surrey) शहर में हुआ है। हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हमले के दौरान हरदीप सिंह निज्जर एक कार में मौजूद था। कार के शीशे गोलियों से टूट गए हैं। वहीं वायरल हो रहे एक अन्य वीडियो में एक दूसरी कार जलते हुए दिख रही है। माना जा रहा है कि वो कार हमलावरों की हो सकती है।

बताते चलें कि खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर भारत सरकार की डेजिगनेटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। अभी हाल ही में भारत सरकार ने जिन 41 आतंकियों की सूची जारी की थी, उसमें भी निज्जर का नाम था। मूल रूप से पंजाब में जालंधर का निवासी निज्जर पिछले कई वर्षों से कनाडा में रह रहा था। कुछ माह पहले उसके 2 साथी फिलीपींस और मलेशिया से गिरफ्तार हुए थे। निज्जर पर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग को भी अपराध के सामान विदेशों से सप्लाई करने के आरोप हैं।

वायरल हो रहे एक वीडियो में हरदीप सिंह के अंतिम संस्कार में खालिस्तान के समर्थन और भारत विरोधी नारे भी लगे हैं।

खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर कनाडा में अक्सर भारत विरोधी बयानबाजी करने वाले सिख फॉर जस्टिस समूह से जुड़ा था। वह भारत में खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स (KTF) का संचालक था। इस समूह ने साल 2022 में पंजाब के जालंधर में एक मंदिर के पुजारी की हत्या की साजिश रची थी। निज्जर का नाम किसान आंदोलन के दौरान विदेशों में भारतीय दूतावासों पर हुए प्रदर्शनों में भी सामने आया था। तब NIA की FIR में हरदीप सिंह निज्जर का भी नाम था। NIA को उसकी देशविरोधी फंडिंग जमा करने, भारत विरोधी प्रचार आदि मामलों में तलाश थी।

निज्जर की मौत के बाद भारत की जाँच एजेंसियों ने कनाडा के प्रशासन से सम्पर्क साधा है। बताते चलें कि इसी सप्ताह ब्रिटेन में खालिस्तानी अवतार सिंह खांडा की मौत हो गई थी। वह खालिस्तानी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का हैंडलर भी था और उसे 37 दिनों तक छिपने में मदद की थी। खांडा भी NIA की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था। पिछले कुछ दिनों से उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। उसे पहली स्टेज का ब्लड कैंसर था। उसकी मौत पर यह भी संदेह जाहिर किया गया कि खांडा को जहर दिया गया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराई FIR: मुख्यमंत्री आवास में अरविंद केजरीवाल के सामने ही उनके PA बिभव कुमार ने मुँह, पेट और छाती पर...

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बीते दिनों मुख्यमंत्री आवास में अपने साथ हुई बदसलूकी और कथित मारपीट के मामले में आखिरकार लिखित शिकायत दे दी है।

‘भ्रष्टाचारियों से जब्त जमीनों को नीलाम करके गरीबों को लौटा रहे हैं’: PM मोदी बोले- ‘कॉन्ग्रेस के लिए लोकतंत्र का मतलब उनकी सत्ता है’

पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस ये स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं कि दस साल पहले 2014 में देश ने कोई दूसरी सरकार चुनी है, कोई दूसरा प्रधानमंत्री है जिसे देश ने बनाया है, वो मन से स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -