अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2016 से ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, तब से जब से उन्होंने पदभार सम्भाला है। राष्ट्रपति कार्यालय (Oval office) खाली करने से कुछ हफ्ते पहले डोनाल्ड ट्रंप के विरोधी और डेमोक्रेट समर्थकों ने उनकी पत्नी और अमेरिका की पहली महिला मेलानिया ट्रंप की स्लट शेमिंग (slut shaming) शुरू कर दी है।
शनिवार (26 दिसंबर 2020) को अमेरिकी राष्ट्रपति ने Breitbart News के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें ऐसा कहा गया था कि किसी भी बड़ी पत्रिका ने बीते 4 वर्षों में मेलानिया की कवर तस्वीर प्रकाशित नहीं की, जबकि वह अमेरिका की पहली महिला हैं। अब तक किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं किया गया था।
Breitbart News ने लिखा, “फैशन प्रेस के अभिजात्य वर्ग ने अमेरिकी इतिहास में देश की पहली महिला को अपनी पत्रिकाओं से लगातार 4 वर्ष तक दूर रखा है।” इस बात से नाराज़ ट्रंप ने पत्रिकाओं के संबंध में लिखा, “अब तक की महानतम, फेक न्यूज़”। Breitbart ने बुधवार (23 दिसंबर 2020) को अपनी ख़बर में बताया था कि मेलानिया ट्रंप ने एलोनॉर ऑल्टा थाई हाई ब्लैक लेदर बूट (Eleonor Alta thigh-high black leather boots) पहना था, जिसकी कीमत 2195 डॉलर थी और डबल ब्रेस्टेड वुल कोट (double-breasted wool coat) पहना था, जिसकी कीमत 6610 डॉलर थी।
The greatest of all time. Fake News! https://t.co/jiWjLrynQW
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 25, 2020
इसके बाद ट्रम्प विरोधियों को मेलानिया ट्रंप का अपमान और चरित्र हनन करने का मौक़ा मिल गया। फैशन पत्रिकाओं द्वारा पहली अमेरिकी महिला को नज़रअंदाज़ करने के फैसले का समर्थन करते हुए एक यूज़र ने लिखा, “शायद इसलिए क्योंकि कोई भी एक सॉफ्ट पोर्न मॉडल को नहीं देखना चाहता, जो अक्सर सेक्स तस्करों (sex traffickers) के साथ नज़र आती थीं।”
Maybe because NOBODY wants to see some soft porn model who hung out on a REGULAR BASIS with SEX TRAFFICKERS pic.twitter.com/AVhBlnZEzN
— Brown Eyed Susan (@smc429) December 25, 2020
एक और यूज़र ने तो मेलानिया को “वेश्या” ही कह दिया। GQ पत्रिका की कवर (जिस पर मेलानिया की तस्वीर प्रकाशित हुई थी) साझा करते हुए यूज़र ने लिखा, “आम तौर पर फैशन पत्रिकाएँ वेश्याओं और रूस की ऑर्डर पर आने वाली दुल्हनों (mail order brides) को अपनी कवर पर जगह नहीं देते हैं। यह तस्वीरें इतनी घटिया तो थी हीं।”
Generally, fashion magazines don’t do covers of prostitutes or mail order Russian brides. These pictures were bad enough. pic.twitter.com/0nOQ4WvfaH
— BlyndChef (@JGray1127) December 26, 2020
अन्य ट्विटर यूज़र ने मेलानिया को ‘कॉल गर्ल’ बताया और एक ने कहा कि इनकी स्कूलिंग पोर्न हब नाम की पोर्न वेबसाइट से हुई है।
She’s a call girl.
— Sun (25 days) (@sun_cel) December 25, 2020
So elegant. She went to finishing school at Porn Hub U. pic.twitter.com/B2z8rWsx53
— Barack Obama ____________________________🇺🇸Fan (@ThePresObama) December 25, 2020
एक और यूज़र ने लिखा, “जैकी ओ नैंसी रीगन, मिशेल ओबामा में फिर भी नैतिकता थी। एक बूढ़ी सॉफ्ट पोर्न मॉडल के बारे में कुछ भी नैतिक नहीं है। ये नस्लभेद को जन्म देता है।”
Jackie O, Nancy Reagan, Michelle Obama were elegant.
— 💛𝔹𝕒𝕓𝕪 𝔾𝕒𝕟𝕘𝕤𝕥𝕒 𝕂𝕚𝕥𝕥𝕪 𝔹𝕠𝕠💜🧶 (@Myhellokitten) December 26, 2020
Nothing elegant about an old soft porn model, that is a racist birther. https://t.co/V7CxvtLgXa
एक और यूज़र ने ईसा मशीह की तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने शिष्यों को शिक्षा दे रहे हैं। उसका कैप्शन था, “जो बायडेन को वोट करो। उनकी पत्नी के स्तनों की तस्वीर पूरे इंटरनेट पर मौजूद नहीं है।”
— Morrigan Jonsdottir 🏳️🌈 (@Miss_Fedelm) December 25, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ डोनाल्ड ट्रंप इस बात से काफी नाराज़ हैं कि फैशन पत्रिकाओं ने उनकी पत्नी को नज़रअंदाज़ किया जबकि मिशेल ओबामा अक्सर पत्रिकाओं की कवर पर नज़र आती थीं। इससे पहले अभिनेता जेम्स वुड्स ने भी फरवरी 2020 में यह मुद्दा उठाया था।