Saturday, November 16, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयअवैध रूप से यूरोप जा रहे प्रवासियों की नौका समुद्र में पलटी, 27 की...

अवैध रूप से यूरोप जा रहे प्रवासियों की नौका समुद्र में पलटी, 27 की डूबने से मौत: लीबिया के तट पर बिखरे मिले सड़े हुए शव

एक अधिकारी ने बताया कि शवों सड़ चुके हैं और इनकी हालत देखकर कहा जा सकता है कि दुर्घटना कई दिन पहले हुई है। इनके शवों को बैग में रखकर सामूहिक रूप से दफनाने का काम जारी है।

अवैध रूप से यूरोप (Europe) जा रहे 27 प्रवासियों के शव लीबिया (Libya) के समुद्री तटों पर बिखरे मिले हैं, जिनमें दो महिलाएँ और एक बच्चे का शव भी है। घटना की जानकारी देते हुए लीबिया के रेड क्रिसेंट (Red Crescent) नाम के मुस्लिम संगठन ने कहा कि शनिवार (25 दिसंबर) की देर रात तटीय शहर खोम्स (Khoms) के दो अलग-अलग स्थानों पर ये शव मिले हैं। वहीं, इस घटना में तीन प्रवासियों को बचा लिया गया है। वहीं, स्थानीय प्रशासन तलाशी अभियान चलाकर अन्य लोगों की खोजबीन कर रहा है।

ये मुस्लिम प्रवासी लीबिया के जरिए अफ्रीका और मध्य पूर्व देशों से नौका में भरकर यूरोप जा रहे थे, लेकिन जहाज के डूबने की वजह से इन लोगों की मौत हो गई। खोम्स शहर लीबिया की राजधानी त्रिपोली से लगभग 90 किलोमीटर दूर है और यह समुद्री रास्ता अवैध प्रवासियों के लिए पसंदीदा है।

रेड क्रॉस (Red Cross) की तर्ज पर मुस्लिम के संगठन रेड क्रिसेंट की लीबिया शाखा ने मृतकों की तस्वीरों को साझा किया है। संगठन के कर्मी मृतकों के शव को हटाने का काम कर रहे हैं और उन्हें काले बैग में भरते दिख रहे हैं।

एक अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी AFP के बताया कि शवों सड़ चुके हैं और इनकी हालत देखकर कहा जा सकता है कि दुर्घटना कई दिन पहले हुई है। इनके शवों को बैग में रखकर सामूहिक रूप से दफनाने का काम जारी है।

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी (U.N. migration agency) के अनुसार, इस साल भूमध्यसागर के रास्ते यूरोप जाने वाली नौकाओं के डूबने से इस साल लगभग 1,500 प्रवासियों की मौत हो गई है। इस महीने की शुरुआत में अफ्रीकी देशों से अवैध रूप से यूरोप जा रहे प्रवासियों से भरी से दो अलग-अलग नौकाओं के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 160 से अधिक प्रवासी डूब कर मर गए थे। इनमें बच्चे भी शामिल थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -