एक तरफ जहाँ पाकिस्तान के पीएम जम्मू कश्मीर को लेकर तथाकथित सूचनाओं को दबाने का और मीडिया की आजादी पर सवाल उठाकर भारत निशाना साधने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ उनके अपने ही देश की प्रमुख हस्तियाँ उन पर मीडिया पर दबाव बनाने का आरोप लगा रही हैं। बता दें कि, पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ’24 न्यूज़ ‘पर अपने टॉक शो को बंद करने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व पत्रकार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और पाकिस्तानी प्रांत के पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने के लिए पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को फटकार लगाई है।
नजम सेठी ने अपने यूट्यूब चैनल में इमरान खान सरकार और उसकी नीतियों पर आलोचना की है। नजम सेठी ने पाकिस्तानी सरकार की तरफ से मीडिया को सेंसर करने के इस कदम को रूढ़िवादी बताया है। उन्होंने कहा कि उनके शो को टेलीविजन से इसलिए प्रतिबंधित कर दिया गया था, क्योंकि वो सच बोल रहे थे और इमरान खान को सच सुनना पसंद नहीं है।
दरअसल, नजम सेठी के यूट्यूब चैनल के वीडियो में लोग उनसे कुछ सवाल पूछ रहे होते हैं। जिसका वो जवाब देते हैं। इस वीडियो में 21 मिनट के आस-पास आप देख सकते हैं कि कुछ लोग उनसे उनके शो के बंद होने की वजह के बारे में पूछते हैं और कहते हैं कि इमरान खान इस तरह से पत्रकारों का मुँह बंद कराकर खुद की आवाज दबा रहे हैं।
नजीम सेठी ने इसका जवाब देते हुए कहा, “जब किसी चैनल पर किसी शो को बंद किया जाता है, तो ये बात वही चैनल भली-भाँति जानता है, कि उन ऊपर किस तरह का प्रेशर होता है। न्यूज़ चैनल 24 न्यूज़ ये नहीं बता पाएँगे कि उन पर किस किस्म का और किसकी तरफ से प्रेशर था। अगर वो ये बता देंगे तो हो सकता है कि उनका चैनल भी बंद हो जाए। इसलिए मैं ही आपको बताता हूँ कि मेरे ख्याल में मेरा शो क्यों बंद किया गया।” उन्होंने कहा कि वो कुछ मुद्दे पर खरी-खरी यानी कि सच बोल देते थे। इसलिए उनके शो को बंद कर दिया गया।
इस दौरान वो वह पाकिस्तान में इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हुई कई राजनीतिक गिरफ्तारियों का जिक्र करते हुए नज़र आ रहे हैं। जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, बेटी मरियम शरीफ और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का नाम शामिल है।
नजीम सेठी ने सरकार की प्रामाणिकता और विश्वसनीयता पर भी बात की। उन्होंने पाक सेना की तरफ इशारा करते हुए पाकिस्तानी सरकार को उनकी कठपुतली बताया। उन्होंने कहा कि हुकूमत एक कठपुतली है और जो कुछ भी हो रहा है, वो उन्हें पीछे से बताया जा रहा है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है।