जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 को निरस्त किए जाने के बाद प्रदेश में संचार सेवा बंद किए जाने को लेकर भारत पर निशाना साधता रहा है, लेकिन अब उसी पाकिस्तान में सभी तरह की इंटरनेट सेवाएँ बंद करने की खबर आ रही है। बता दें कि, मंगलवार (सितंबर) को मुहर्रम से पहले पाकिस्तान ने इस्लामाबाद, कराची, रावलपिंडी और पेशावर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दी है।
पाकिस्तान के कई शहरों में इंटरनेट बंद pic.twitter.com/y2ZzD2OJcD
— News18Hindi (@HindiNews18) September 10, 2019
पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) ने बताया कि जब शिया मुस्लिम मुहर्रम की अपनी सबसे महत्वपूर्ण रस्म निभाएँगे, उस दौरान मोबाइल फोन सेवाएँ और इंटरनेट बंद रहेंगे। इसके अलावा इस मौके के लिए पाकिस्तान के कुछ खास इलाकों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। हालाँकि, PTA ने बैन के लिए सही समय की घोषणा अभी नहीं की है, लेकिन जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में मोबाइल सेवाएँ सुबह से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी। यह सेवाएँ विशेष रूप से उन क्षेत्रों में बाधित रहेंगीं, जहाँ से मुहर्रम का जुलूस गुजरेगा।
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बैन के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान शोक मनाने वालों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान में जिला प्रशासन के जरिए चिन्हित इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सर्विस बंद की गई है। इन इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई है।