Wednesday, November 20, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयइमरान सरकार से घर वापसी की फरियाद लगा रहे पाकिस्तानी, दुबई में दूतावास के...

इमरान सरकार से घर वापसी की फरियाद लगा रहे पाकिस्तानी, दुबई में दूतावास के सामने प्रदर्शन

इससे पहले भी चीन में भी फँसे अपने छात्रों को पाकिस्तान ने बेसहारा छोड़ दिया था। इसके उलट भारत ने चीन सहित कई देशों में फँसे अपने हजारों नागरिकों को वतन लाकर उनको सुरक्षित घर तक पहुँचाया है।

कोरोना संकट के बीच दुबई में फँसे पाकिस्तानी अपने वतन लौटने के लिए सरकार से फरियाद लगा रहे हैं। फिर भी न तो पाकिस्तान की इमरान खान सरकार उनकी सुन रही और न यूएई के अधिकारी कोई मदद कर रहे। इससे निराश पाकिस्तानी दुबई में दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सैकड़ों पाकिस्तानी दुबई में दूतावास के सामने देश लौटने की माँग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ अधिकारी समझाते हुए सुनाई दे रहे हैं कि विरोध करने का यह तरीका सही नहीं हैं। इससे आपको भी परेशानी होगी और हमें भी। इससे पाकिस्तान का भी नाम ख़राब होगा।

वीडियो में अधिकारी लगातार पाकिस्तानियों को समझाते हुए कह रहे हैं कि आपको यह समझना होगा कि हम पाकिस्तान में नहीं बल्कि दूसरे मुल्क में रह रहे हैं। इसलिए हमें यहाँ के कानूनों का पालन करना होगा। अधिकारियों ने आगे कहा कि हम आपकी हर संभव मदद कर रहे हैं। अभी कितनों को राशन दिया है और भी राशन देंगे।

इसके बाद फिर से पाकिस्तानी लोग विरोध करते हुए बस एक ही बात करते रहे कि हमें राशन नहीं चाहिए हमें पाकिस्तान जाना है। लेकिन यूएई के अधिकारियों ने राशन देने के सिवाय किसी भी तरह की मदद करने से साफ इनकार कर दिया है। अब कोरोना संकट में दुबई में फँसे पाकिस्तान के लोगों को न तो यूएई भेजने के लिए तैयार है और न ही उन नागरिकों को अपने देश पाकिस्तान से किसी भी तरह की मदद मिल रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी चीन में भी फँसे अपने छात्रों को पाकिस्तान ने बेसहारा छोड़ दिया था। इसके उलट भारत ने चीन सहित कई देशों में फँसे अपने हजारों नागरिकों को वतन लाकर उनको सुरक्षित घर तक पहुँचाया है।

जब चीन से भारतीय छात्रों को निकाला गया था तब एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसमें चीन में फँसे पाकिस्तानी छात्र कह रहे थे, “ये भारतीय छात्र हैं और ये बस इन्हें लेने आई है, जो इनके दूतावास ने भेजी है। वुहान की यूनिवर्सिटी से इस बस से इन छात्रों को एयरपोर्ट ले जाया जाएगा और वहाँ से फिर इन्हें इनके घर पहुँचाया जाएगा। बांग्लादेश वाले भी आज रात यहाँ से ले जाए जाएँगे। एक हम पाकिस्तानी हैं, जो यहाँ पर फँसे हैं। जिनकी सरकार कहती है कि आप मरो या जियो, हम आपको नहीं निकालेंगे। शेम ऑन यू पाकिस्तान, सीखो भारत से कुछ सीखो।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जामा मस्जिद का होगा सर्वे, विष्णु शंकर जैन की याचिका पर कोर्ट का आदेश: दावा- यह हरिहर मंदिर, यहाँ कल्कि भगवान लेंगे अवतार

संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बता कर दायर हुई विष्णु शंकर जैन की याचिका पर जिला अदालत ने सर्वे के आदेश जारी कर दिए हैं।

1971 में पैदा हुआ बांग्लादेश, पहली बार पाकिस्तान से डायरेक्ट आया कार्गो जहाज: जानिए समंदर के रास्ते का यह कारोबार भारत के लिए कैसा...

1971 के बांग्लादेश के बनने के बाद पहली बार कोई जहाज सामान लेकर पाकिस्तान के किसी बंदरगाह से सीधा बांग्लादेश पहुँचा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -