पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुई टी-20 सीरीज को 3-0 से जीतने के बाद भी पाकिस्तान को उनकी ट्रॉफी नहीं दी गई। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा करने के पीछे तर्क दिया कि वो टेस्ट सीरीज के नतीजे आने के बाद ट्रॉफी पाकिस्तान टीम को देंगे।
Pak vs Ban: Why didnt Bangladesh give a T20 trophy to Pakistan?. #pakistan https://t.co/s6pSyRDzYl
— Pakistan News (@pakistaninews) November 23, 2021
बीसीबी ने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा ये ट्रॉफी पाकिस्तान को दी जानी थी लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण ऐसा नहीं हुआ। प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड के अध्यक्ष और प्रायोजक कंपनियाँ बायोसिक्योर-बबल (कोविड के कारण की गई व्यवस्था) का हिस्सा नहीं थे। इसलिए अवार्ड देने का कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल्स के चलते नहीं हो पाया।
#Pakistan cricket team squad was left "surprised" after they did not get a #trophy despite winning the T20 series 3-0 in 🇧🇩.#Bangladesh Board says trophy could not be handed over as chairman of BCB was not available and will be given only after conclusion of Test series.
— Sajid Dar 🍁 (@Beingsajiddarr) November 23, 2021
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन मैच की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज करके पूरी सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। मैच की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए दो रन चाहिए थे और मोहम्मद नवाज ने चौका लगाकर पाकिस्तान को फतह दिलाई। वहीं बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन निराशजनक था। उन्होंने 20 ओवरों के मैच में 124 रन बनाए। इसमें भी 47 रन मोहम्मद नईम के थे। पाकिस्तान को इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।
Different countries have come to #Bangladesh innumerable times, many matches have been played by practicing.But neither party needed to practice burying their national flag on the ground.But why did #Pakistan do that…
— Misbah ur Rahman (@95MRahman) November 15, 2021
What does it indicate?#BANvPAK pic.twitter.com/bxUyTq5K1s
बता दें कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुई ये टी-20 सीरीज सिर्फ हार-जीत के कारण चर्चा में नहीं थी। पाकिस्तान की हरकतों के कारण कई बार इस सीरीज की बातें जगह-जगह हुईं। जैसे पिछले दिनों पाकिस्तान टीम ने ढाका के एक ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते हुए अपने मुल्क का झंडा वहाँ लगा दिया था। इसके बाद बांग्लादेश के लोगों ने इस पर आक्रोश जताया था। इसी तरह पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी ने एक बांग्लादेशी बल्लेबाज अफिफ हुसैन के टखने पर गेंद मार दी थी। शाहीन को गुस्सा इसलिए आया था क्योंकि अफिफ ने उनकी फेंकी गेंद पर छक्का जड़ा था।
Gets hit for a 6 and Shaheen Shah loses his control next ball!
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) November 20, 2021
I get the aggression but this was unnecessary. It was good however that he went straight to apologize after this.#BANvPAK pic.twitter.com/PM5K9LZBiu