Tuesday, September 10, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय13 साल की लड़की ने सपने में देखी ईशनिंदा-मिला जान से मारने का हुक्म,...

13 साल की लड़की ने सपने में देखी ईशनिंदा-मिला जान से मारने का हुक्म, फिर 3 महिलाओं के साथ मिल मदरसे में महिला शिक्षिका का गला रेता

आरोपित महिलाओं ने खुलासा किया कि उनकी 13 साल की रिश्तेदार ने एक सपना देखा था। ख्वाब में में ही उसे ईशनिंदा करने वाली शिक्षिका की हत्या का हुक्म मिला था।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान में एक मदरसा शिक्षिका की मंगलवार (29 मार्च 2022) को हत्या कर दी गई। वजह 13 साल की एक लड़की ने सपने में देखा कि शिक्षिका ने ईशनिंदा की है। सपने में ही उसे जान से मारने का हुक्म मिला। इसके बाद नाबालिग ने तीन अन्य महिलाओं के साथ मिल शिक्षिका की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि चारों ने शिक्षिका पर धारदार हथियार से हमला किया और मदरसे के दरवाजे के पास सिर काटकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या अंजुमाबाद इलाके में हुई। हत्या की आरोपित तीनों महिला भी जामिया इस्लामिया फलाहुल बिनात मदरसा में शिक्षिका थी। मृतका भी इसी मदरसे में पढ़ाती थी। हत्या में वह 13 साल की लड़की भी शामिल थी जिसने ‘ईशनिंदा का सपना’ देखा था। डीपीओ कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि पूछताछ में आरोपितों ने ईशनिंदा का आरोप लगाया और कहा कि वह धार्मिक विद्वान मौलाना तारिक जमील की अनुयायी थी, जिसे वह नापसंद करती थीं।

बयान के अनुसार तीनों आरोपित महिलाओं ने खुलासा किया कि उनकी 13 साल की रिश्तेदार ने एक सपना देखा था। ख्वाब में में ही उसे ईशनिंदा करने वाली शिक्षिका की हत्या का हुक्म मिला था। बयान में बताया गया है कि नाबालिग के देखे सपने के आधार पर ही तीनों महिलाओं ने हत्या कर दी।

मामले में दक्षिण वजीरिस्तान जिले में महसूद जनजाति से ताल्लुक रखने वाले लाल शाह के बेटे जाहिद ने FIR दर्ज करवाई। इसमें कहा गया कि उसकी 21 वर्षीय भतीजी सफूर बीबी मदरसातुल फलाहुल बनात इस्लामिया में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत थी। उसने पुलिस को बताया कि 24 वर्षीय आरोपित उमरा अमन (दीन बादशाह की बेटी), 21 साल की रजिया हनफी (अल्लाह नूर की बेटी), 17 साल की आयशा नोमानी (अल्लाह नूर की बेटी) और शाह नूर की 13 साल की बेटी ने सफूर बीबी पर हमला किया। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे जब वह मदरसे में पहुँची तो उन पर चाकुओं और धारदार हथियारों से हमला किया गया।

मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी आरोपितों के गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपित मूल रूप से दक्षिण वजीरिस्तान जिले के रहने वाले हैं, लेकिन डेरा इस्माइल खान शहर के अंजुमाबाद इलाके में रह रहे हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस हिन्दू की भरी अदालत में उखाड़ ली गई थी शिखा, उसका मोहिनी तोमर ने दिया था साथ: हैदर-सलमान को जाना पड़ा था जेल,...

शिवशंकर को पीटने के बाद आरोपित निश्चिन्त थे कि उनके खिलाफ कोर्ट में कोई वकील खड़ा नहीं होगा। कामिल मुस्तफा ने अपने दोनों नामजद बेटों को बचाने के प्रयास भी शुरू कर दिए थे।

तकनीकी खराबी बता कर कपिल सिब्बल ने सौंपी सिर्फ 27 मिनट की वीडियो फुटेज, CBI ने पूछा – हमसे क्यों छिपा रहे? RG Kar...

सुप्रीम कोर्ट ने TMC सरकार को निर्देश दिया कि अस्पतालों में कामकाज के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल तैयार किया जाए, उन्हें सुरक्षा मिले।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -