पाकिस्तान से तारों के नीचे से सीमा पारकर भारत में घुसे एक पाकिस्तानी व्यक्ति को राजस्थान में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया है कि सोशल मीडिया के जरिए उसे मुंबई की एक लड़की से प्यार हो गया। उससे मिलने के लिए उसने भारत का वीजा लेने की कोशिश की, लेकिन जब वीजा नहीं मिला तो वह अवैध तरीके से भारत में घुस आया।
रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद अहमर (22) नाम के पाकिस्तानी व्यक्ति ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ इलाके में पाकिस्तान की सीमा से लगती बीएसएफ की शेरपुरा और कैलाश पोस्ट के बीच तारों के नीचे से घुसपैठ कर जीरो लाइन को क्रॉस करने की कोशिश की। इसी कोशिश में वो जैसे ही आगे बढ़ा तो तार से टच होते ही अलार्म बज उठा। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया।
इंटेरोगेशन के दौरान पाकिस्तान के बहावल के रहने वाले मोहम्मद अहमर ने बीएसएफ के अधिकारियों को बताया कि वो सोशल मीडिया के जरिए मुंबई की रहने वाली एक लड़की से मिला था। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई औऱ समय बीतने के साथ दोनों की ये दोस्ती प्यार में बदल गई। उसने कहा कि वो अपनी ‘गर्लफ्रेंड’ से मिलने के लिए मुंबई जाने के लिए निकला है।
उसने अधिकारियों को ये भी बताया कि दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। इस मामले को लेकर श्रीगंगानगर के एसपी आनंद शर्मा का कहना है कि बीएसएफ ने अपनी पूछताछ पूरी कर ली है और अब मोहम्मद अहमर को पुलिस को सौंप दिया गया है। अब पुलिस भी उससे पूछताछ करेगी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अगर वह सही रहा तो उसे वापस भेजने की कार्यवाही की जाएगी।
पिछले महीने भी हुई थी ऐसी ही घटना
पिछले महीने पाकिस्तान का ही अलाद्दीन (30) नाम का व्यक्ति बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुस आय़ा था। बाद में बीएसएफ ने उसे रालवा पुलिस स्टेशन इलाके में गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों मामलों में समानता ये है कि दोनों ही बहावलपुर के रहने वाले हैं।