Saturday, July 27, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयमुंबई की लड़की से मिलने सीमा पार कर के आ रहा था Pak का...

मुंबई की लड़की से मिलने सीमा पार कर के आ रहा था Pak का मोहम्मद अहमर, सोशल मीडिया से बनाया ‘गर्लफ्रेंड’: BSF ने पकड़ा

मोहम्मद अहमर (22) नाम के पाकिस्तानी व्यक्ति ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ इलाके में पाकिस्तान की सीमा से लगती बीएसएफ की शेरपुरा और कैलाश पोस्ट के बीच तारों के नीचे से घुसपैठ कर जीरो लाइन को क्रॉस करने की कोशिश की।

पाकिस्तान से तारों के नीचे से सीमा पारकर भारत में घुसे एक पाकिस्तानी व्यक्ति को राजस्थान में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया है कि सोशल मीडिया के जरिए उसे मुंबई की एक लड़की से प्यार हो गया। उससे मिलने के लिए उसने भारत का वीजा लेने की कोशिश की, लेकिन जब वीजा नहीं मिला तो वह अवैध तरीके से भारत में घुस आया।

रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद अहमर (22) नाम के पाकिस्तानी व्यक्ति ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ इलाके में पाकिस्तान की सीमा से लगती बीएसएफ की शेरपुरा और कैलाश पोस्ट के बीच तारों के नीचे से घुसपैठ कर जीरो लाइन को क्रॉस करने की कोशिश की। इसी कोशिश में वो जैसे ही आगे बढ़ा तो तार से टच होते ही अलार्म बज उठा। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया।

इंटेरोगेशन के दौरान पाकिस्तान के बहावल के रहने वाले मोहम्मद अहमर ने बीएसएफ के अधिकारियों को बताया कि वो सोशल मीडिया के जरिए मुंबई की रहने वाली एक लड़की से मिला था। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई औऱ समय बीतने के साथ दोनों की ये दोस्ती प्यार में बदल गई। उसने कहा कि वो अपनी ‘गर्लफ्रेंड’ से मिलने के लिए मुंबई जाने के लिए निकला है।

उसने अधिकारियों को ये भी बताया कि दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। इस मामले को लेकर श्रीगंगानगर के एसपी आनंद शर्मा का कहना है कि बीएसएफ ने अपनी पूछताछ पूरी कर ली है और अब मोहम्मद अहमर को पुलिस को सौंप दिया गया है। अब पुलिस भी उससे पूछताछ करेगी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अगर वह सही रहा तो उसे वापस भेजने की कार्यवाही की जाएगी।

पिछले महीने भी हुई थी ऐसी ही घटना

पिछले महीने पाकिस्तान का ही अलाद्दीन (30) नाम का व्यक्ति बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुस आय़ा था। बाद में बीएसएफ ने उसे रालवा पुलिस स्टेशन इलाके में गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों मामलों में समानता ये है कि दोनों ही बहावलपुर के रहने वाले हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -