दुनिया के सबसे अमीर आदमी और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने गुरुवार (10 नवंबर 2022) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के दिवालिया (Bankruptcy) होने की संभावना जताई। एलन मस्क ने ट्विटर से लगातार अधिकारियों के इस्तीफा देने के बीच अपने कर्मचारियों से कहा कि कंपनी के दिवालियापन से इनकार नहीं किया जा सकता है।
NEW: Elon Musk, in his first address to Twitter employees, said that bankruptcy was a possibility, according to a person familiar with the matter.
— Bloomberg (@business) November 10, 2022
Two top executives have also resigned, another person familiar with the matter said. @EdLudlow has more https://t.co/GrCXhxE2p1 pic.twitter.com/O1O1qg3LeZ
ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक, ट्विटर के प्रति लोगों का विश्वास कम हुआ है। 44 बिलियन डॉलर करीब (362461220000 रुपए) में ट्विटर को खरीदने के दो हफ्ते बाद ही मस्क ने कंपनी के कर्मचारियों को बताया कि वह ट्विटर के दिवालियापन से इनकार नहीं कर सकते हैं।
मस्क ने कर्मचारियों से कहा कि उन्हें हफ्ते में 80 घंटे कार्य करने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कोरोना काल में काम करने के उस लचीलेपन को भी समाप्त कर दिया है, जिसमें कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी गई थी। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के अनुसार एलन मस्क ने कहा, “यदि आप नहीं आना चाहते हैं, तो इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाएगा। हम सभी को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।”
बताया जा रहा है कि ट्विटर के दो अधिकारियों योएल रोथ और राबिन व्हीलर ने बुधवार (9 नवंबर 2022) को विज्ञापन दाताओं के चिंताजनक मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया। हालाँकि रोथ और व्हीलर ने इस बारे में तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है। इससे पहले गुरुवार को ट्विटर की मुख्य सुरक्षा अधिकारी ली किसनर ने ट्वीट किया कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
I’ve made the hard decision to leave Twitter. I’ve had the opportunity to work with amazing people and I’m so proud of the privacy, security, and IT teams and the work we’ve done.
— Lea Kissner (@LeaKissner) November 10, 2022
I’m looking forward to figuring out what’s next, starting with my reviews for @USENIXSecurity 😁
इनके अलावा चीफ प्राइवेसी ऑफिसर डेमियन कीरन (Damien Kieran) और मुख्य अनुपालन अधिकारी मैरिएन फोगार्टी ने भी कंपनी से अपना इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी की है। इसका सीधा प्रभाव भारतीय कर्मचारियों पर पड़ा है। मस्क ने ट्विटर के भारत के लगभग सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया है। एलन मस्क ने भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल को हटाने और पूरे बोर्ड के भंग करने के बाद कंपनी में कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू कर दी है।
ट्विटर का माई-बाप बनते ही मस्क ने सबसे पहले सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) सहित CFO नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे की छुट्टी कर दी थी और इन्हें कंपनी हेडक्वार्टर से भी बाहर निकलवा दिया गया था। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया था- द बर्ड इज फ्रीड (the bird is freed) यानी आजाद हुई चिड़िया।