Tuesday, September 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयचीन में लाश चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़, श्मशान से लेकर मेडिकल लैब तक...

चीन में लाश चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़, श्मशान से लेकर मेडिकल लैब तक में थी सेटिंग: 4000+ शव के साथ अमानवीयता

चीन की एक मेडिकल यूनिवर्सिटी के कर्मचारी ने 400 से अधिक लाशें तीन श्मशान से खरीदीं। उसने यह लाशें लगभग ₹11,000 में खरीदीं और दस गुने दामों पर अस्पतालों को बेच दी। एक डॉक्टर ने एक लाश के लिए ₹2.5 लाख तक लिए।

चीन में एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ हुआ है जो श्मशान से लाश चुरा कर बेचता था। इस गैंग ने 4000 से अधिक लाशों की तस्करी कर ली थी। इन लाशों की तस्करी अंगों के लिए होती थी। मामले में चीन की एजेंसियों ने 75 लोगों को आरोपित बनाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के शांक्सी प्रांत की पुलिस वर्तमान में ऐसे मामले की जाँच कर रही है। पुलिस को ऐसे गैंग के बारे में पता चला है जो मृत लोगों के शरीर को श्मशान और मेडिकल लैब से चुरा कर बेच देता था। यह लाशें शांक्सी ओस्टेराइड बायोमेडिकल और हेन्गपू टेक्नोलॉजी नाम की कम्पनियों को बेचीं गई।

लाशें बेचने का यह सिलसिला 2015-23 के बीच चला और इससे लाशें बेचने वाले गैंग ने कम से कम ₹75 करोड़ बनाए। यह धंधा चीन के सात राज्यों में चल रहा था और यहाँ से लाशों की तस्करी हो रही थी। जिन लाशों की तस्करी हुई, उनमें से हड्डियाँ निकाली गईं, उनको क्षत विक्षत किया गया। कई लाशें बचा कर रख ली गईं थी।

इस मामले में जिन 75 लोगों को आरोपित बनाया गया है, उनमें श्मशान का प्रबन्धन करने वाले अधिकारी, डॉक्टर और कम्पनी के अधिकारी शमिल हैं। इस रिपोर्ट के बाद चीन के लोगों में काफी गुस्सा है। टीवी पर कुछ देर यह रिपोर्ट दिखाए जाने के बाद हटा ली गई।

बताया गया है कि इन लाशों की हड्डियों ने उन लोगों को इलाज होता था जिनको गंभीर चोट आई हों और जिनकी हड्डियों में गहरी चोट हो। इसके लिए दूसरे व्यक्ति की हड्डी से ऊतक लिए जाते हैं और उससे इलाज होता है। सामान्यतः अंगदान करने वाले की अनुमति ली जाती है।

लेकिन इस मामले में लाशों की हड्डियों के साथ खिलवाड़ हुआ। बताया गया है कि इन लाशों को दफनाने के लिए श्मशान वालों ने शुल्क भी वसूला था लेकिन उसके बाद भी यह बदसलूकी हुई। कई मामलों उन लाशों के साथ ऐसा हुआ, जिनकी अस्थियाँ घर वाले अपने साथ नहीं ले जाना चाहते थे। लावारिस लाशों को भी बेचा गया।

चीन की एक मेडिकल यूनिवर्सिटी के कर्मचारी ने 400 से अधिक लाशें तीन श्मशान से खरीदीं। उसने यह लाशें लगभग ₹11,000 में खरीदीं और दस गुने दामों पर अस्पतालों को बेच दी। एक डॉक्टर ने एक लाश के लिए ₹2.5 लाख तक लिए। पूरे मामले का खुलासा होने के बाद चीन की एजेंसियाँ अब जाँच और कार्रवाई में जुटी हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -